पटना: प्रदेश की 8 विधान परिषद सीटों (एमएलसी) के लिए चुनाव हुए थे. उनमें से कुछ सीटों के नतीजे आ गए हैं, तो कुछ पर वोटों की गिनती जारी है. वहीं, पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें जेडीयू उम्मीदवार नीरज कुमार की जीत हुई है. आरजेडी उम्मीदवार को 8252 मतों से हराया. नीरज कुमार को सर्वाधिक 17285 वोट मिले. प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है.
JDU MLC नीरज कुमार ने फिर दर्ज कराई अपनी जीत, मतदाताओं को दिया धन्यवाद - 8 विधान परिषद सीटों पर चुनाव
जीत दर्ज करने के बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने गोलघर स्थित ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर में माता का दर्शन और आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने स्नातक वर्ग के सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
मतदाताओं को दिया धन्यवाद
वहीं जीत दर्ज करने के बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने गोलघर स्थित ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर में माता का दर्शन और आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने स्नातक वर्ग के सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया. बता दें कि जेडीयू स्नातक वर्ग के एमएलसी नीरज कुमार पिछली बार सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रहे.
'मैंने उसे कर दिया पराजित'
एमएलसी नीरज कुमार ने बताया कि मैं एक घिनौनी राजनीति के खिलाफ लड़ रहा था और मेरे खिलाफ 9वीं पास लोग एमएलसी का उमीदवार देने का प्रयास किया था, लेकिन मैं उस घिनौनी राजनीति को पीछे छोड़ जीत हासिल किया हूं. उन्होंने कहा कि लोग अपने पुत्र मोह में लगे हुए थे, लेकिन मैंने उसे पराजित कर दिया और बिहार जो ज्ञान की भूमि है. उसको मैं और आगे ले जाने का काम करूंगा.