बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में जुमे को छुट्टी पर बोले जेडीयू MLC- 'अगर लोग चाहते हैं तो हर्ज क्या है?' - जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर

झारखंड के बाद बिहार में भी सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी होने का मामला विवादित हो चुका है. इस मामले पर जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने कहा कि लोग अगर चाहते हैं, तो इसमें हर्ज ही क्या है.

खालिद अनवर, जदयू विधायक
खालिद अनवर, जदयू विधायक

By

Published : Jul 28, 2022, 7:30 AM IST

पटनाः बिहार के स्कूलों में अब शुक्रवार को होने वाली छुट्टी (Weekly Holiday on Friday In Government Schools) को लेकर सियासत गरम है. बिहार के सीमांचल इलाके में काफी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी होती है, जिसे लेकर उठ रहे सवाल पर जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि शुक्रवार के दिन छुट्टी दी जाए तो इसमें हर्ज ही क्या है.

ये भी पढे़ंःबिहार में कई स्कूल शुक्रवार को रहते हैं बंद, क्या कहते हैं अधिकारी और क्या है राजनीति, पढ़ें रिपोर्ट

"बिहार के सरकारी उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी देने की परंपरा कोई नई नहीं है. इसमें गलत भी क्या है? जिन इलाकों में शुक्रवार की छुट्टी दी जा रही है, अगर वहां रहने वाले लोग ये तय कर रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है. अगर इलाके के लोग गैर सरकारी उर्दू स्कूलों में भी शुक्रवार की छुट्टी चाहते हैं तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं है"- खालिद अनवर, विधान पार्षद, जदयू

भाजपा नेता ने किया पलटवारः वहीं, एमएलसी खालिद अनवर के बयान पर भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने तंज कसते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी एमएलसी ने कहा कि अगर सरकार ही ये चाह रही है तो वे इस पर क्या बोलें. उन्होंने कहा कि गलत और ठीक देखना सरकार का काम है.

DEO से शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट: अब इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने कहा कि हाल में ही कुछ जगह से इस तरह की सूचना आई है. जहां जहां से सूचना आई है हमने वहां डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) से प्रतिवेदन मांगा है. स्कूलों में क्या स्थिति है? कब छुट्टी रहती है और किसके आदेश से छुट्टी शुक्रवार (जुमे के दिन) को दी गई है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details