पटना:बांका में मदरसा में हुए विस्फोट (Blast in Madarsa) के बाद बीजेपी सभी मदरसों के जांच की मांग कर रही है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल मदरसों को बंद करने की भी मांग कर रहे हैं. कई तरह के आरोप भी लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बांका विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, मदरसे के अंदर IED ब्लास्ट का अंदेशा
कुछ लोगों को है फोबिया
बीजेपी विधायक के आरोप पर जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि बांका की घटना दुखद है और विस्फोट हुआ है तो उसकी पूरी जांच होनी चाहिए. इसमें हर्ज क्या है. 'बीजेपी विधायक की मांग पर कि मदरसा को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि उसमें आतंक की पढ़ाई होती है.' इस पर गुलाम गौस ने कहा कि कुछ लोगों का काम ही है कहना. कुछ लोगों को खास वर्ग को लेकर सियासत करने की फोबिया है.
"बांका की घटना की जानकारी नहीं है. लेकिन मदरसा बंद नहीं होना चाहिए. यदि वहां कुछ कमी है. तो उसे दूर करनी चाहिए और मदद करनी चाहिए"-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू नेता
एक इमाम की मौतबता दें कि बांका जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मोहल्ला में एक मदरसा भवन में मंगलवार की सुबह अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट में एक इमाम की मौत (Imam killed in blast) हो गई. जिसके बाद बुधवार की सुबह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. आईईडी से लेकर तब्लिकी जमात तक के मामले इससे जड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बोले भाई वीरेंद्र- हरिभूषण ठाकुर जैसे विधायक को पागल खाना में भर्ती करवाने की है जरूरत
बीजेपी विधायक का विवादित बयान
बिहार के बांका जिले में मदरसा में हुए विस्फोट (Blast in Madarsa) को लेकर बिस्फी विधानसभा से बीजेपी विधायक (BJP MLA) हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मदरसा में हुए विस्फोट से साबित हो गया कि मदरसे में पढ़ाई नहीं होती है. सिर्फ धार्मिक बातों के साथ आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है.
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए. पूरे बिहार में मदरसा में सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है. जो समाज के लिए खतरा है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर मदरसे को बंद कराया जाये