बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस में होगा बड़ा उलटफेर, NDA के संपर्क में हैं कई नेता : JDU MLC - बिहार विधानसभा सत्र

जदयू एमएलसी दिलीप चौधरी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जल्द कांग्रेस में बड़ा उलटफेर होगा. उनके मुताबिक कांग्रेस के कई नेता जदयू और बीजेपी के संपर्क में हैं.

दिलीप चौधरी
दिलीप चौधरी

By

Published : Mar 12, 2020, 5:16 PM IST

पटना: मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में सियासी संकट गहराता दिख रहा है. गुरुवार को जदयू एमएलसी दिलीप चौधरी ने कांग्रेस नेताओं के संपर्क में होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बिहार कांग्रेस में भी बड़ा उलटफेर होगा. दिलीप चौधरी के अनुसार कांग्रेस के कई नेता जदयू और बीजेपी के संपर्क में हैं.

बता दें कि दिलीप चौधरी कांग्रेस से ही जदयू में आए हैं. ऐसे में उनके दावे से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. दरअसल, मंत्री अशोक चौधरी ने भी पहले ऐसा दावा ठोका था. अब दिलीप चौधरी ने भी यही बात कही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पहले भी कांग्रेस में हुई है टूट

बता दें कि बिहार कांग्रेस में पहले भी टूट हो चुकी है. अशोक चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के कई विधान पार्षद जदयू में शामिल हुए थे. 0अशोक चौधरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे और उनके साथ ही जदयू में आने वाले दिलीप चौधरी अब नया दावा कर रहे हैं. दिलीप चौधरी के अनुसार कांग्रेस में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार राज्यसभा चुनाव में छठे उम्मीदवार की एंट्री, भर सकते हैं निर्दलीय पर्चा

कांग्रेस विधायकों पर है जदयू की नजर

पिछले दिनों बिहार विधानसभा सत्र के दौरान भी नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक अवधेश प्रसाद सिंह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा था कि आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह आपको पता है. मुख्यमंत्री के बोलने के बाद कांग्रेस विधायक ने चुप्पी साध ली थी. कांग्रेस के कई विधायक पहले भी नीतीश कुमार की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में आने वाले समय में पता चलेगा कि जदयू एमएलसी के दावे में कितना दम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details