पटना:बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Elections) की 7 सीटों पर 20 जून को चुनाव होगा. 7 सीटों के लिए 2 जून से नॉमिनेशन भी शुरू हो गया है. 9 जून तक नामांकन होगा. जदयू की तरफ से भी दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. यानी कि एनडीए कोटे में आई 4 में से 2 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगा. जेडीयू ने अफाक अहमद खान (JDU MLC candidate Afaq Ahmed Khan) और रविंद्र प्रसाद सिंह (JDU MLC candidate Ravindra Prasad Singh) को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है. दोनों कल नामांकन करेंगे. एमएलसी उम्मीदवार बनाए जाने पर रविंद्र प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: करोड़पति हैं RJD कैंडिडेट अशोक पांडेय, मुन्नी देवी नहीं भरतीं Income Tax
रविंद्र प्रसाद सिंह ने सभी का जताया आभार: जदयू एमएलसी उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद सिंह पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. खास बातचीत में रविंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के प्रति हम आभार जताते हैं. अभी संगठन में काम कर रहे थे और अब सदन के अंदर भी काम करने का हम लोगों को आगे मौका मिलने वाला है. रविंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के साथ 1986- 87 से ही जुड़े हुए हैं. चक्र छाप पहले जदयू हुआ करता था उस समय हम जिला स्तर पर पदाधिकारी थे.
"पार्टी में जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर पर विभिन्न पदों पर काम किए हैं. 2006 में जब ललन सिंह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे तो उस समय हम पार्टी के मुख्यालय प्रभारी और प्रदेश महासचिव बनाए गए थे. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब मुझे राष्ट्रीय सचिव बनाया गया."- रविंद्र प्रसाद सिंह, जदयू एमएलसी उम्मीदवार
'संगठन को मजबूत करने का काम रहेगा जारी': यह पूछने पर कि पार्टी ने फैसला लेने में काफी समय लगा दिया इस पर रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा यही वो पार्टी है जिसमें देर हो सकता है लेकिन अंधेर नहीं. रात कितना भी लंबा हो सुबह जरूर होती है इसलिए किसी तरह का कोई मलाल नहीं है. हमारे नेता पर हमें फर्क है. पहले संगठन के लिए काम कर रहे थे अब सदन के अंदर भी काम करेंगे. आगे संगठन को और निचले स्तर तक ले जाने के लिए दिन रात काम करेंगे.