पटना: बिहार विधानसभा में आज दूसरे हाफ (Monsoon Session Of Bihar Legislature) में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. विपक्षी सदस्यों के बहिष्कार के कारण विपक्ष का एक भी विधायक सदन में मौजूद नहीं था लेकिन सत्ता पक्ष के तरफ से जदयू के विधायक भी गायब थे. शुरू में दो मंत्री सुनील कुमार और शिला मंडल जरूर पहुंचे थे लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों बाहर निकल गए. स्थिति यहां तक हो गई कि सदन मे विधायकों की संख्या बल कम होने के कारण कोरम पूरा नहीं हुआ. ऐसे में सदन की कार्यवाही को स्थगित कर देना पड़ा.
यह भी पढ़ें:अग्निपथ पर सदन में तीसरे दिन भी घमासान, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
जदूय के मंत्री बैठे रहे अपने चेंबर मे:आज सदन की कार्यवाही के दूसरे हाफ मेंसर्वश्रेष्ठ विधायक को लेकर चर्चा होनी थी. इसकी घोषणा 27 जून को ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) ने सदन में की थी. उसके बावजूद यह अजीबोगरीब स्थिति पैदा हुई. जदयू विधायक मुख्य सचेतक श्रवण कुमार के चेंबर में बैठे रहे लेकिन सदन में नहीं गए. यहां तक कि डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी भी अपने चेंबर में बैठे रहे लेकिन कार्यवाही में शामिल नहीं हुए. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी नहीं पहुंचे.
"कोई मामला नहीं है हमलोग लेट से आए हैं, इसलिए सदन में नहीं गए. पार्टी के तरफ से कोई इंस्ट्रक्शन नहीं मिला था. दस मिनट में तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया गया. कही कोई परेशानी नहीं है"- पंकज मिश्रा, विधायक, जदयू
सदन लेट से पहुंचने का दिया हवाला:कार्यवाही के दूसरे हाफ में जदयू विधायकों के शामिल नहीं होने से सवाल उठाने लगे है. जानकारों की माने तो अग्निपथ सहित अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच मामला फंसा हुआ है. वहीं जब जदयू विधायकों से पूछा गया तो उनका कहना है कि हम लोग लेट से पहुंचे थे, इसलिए सदन में नहीं जा सके. कुछ देर में ही सदन की कार्यवाही समाप्त हो गई. जदयू विधायक पंकज मिश्रा और मनोज यादव ने सफाई देते हुए कहा कि सब कुछ सरकार में ठीक चल रहा है. कहीं से हमलोगों को इंस्ट्रक्शन नहीं मिला था.
कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित:लंच के बाद जैसे ही विधायक विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे. उत्कृष्ट विधानसभा और उत्कृष्ट विधायक के चयन को लेकर विधानसभा में चर्चा शुरू हुई. लेकिन तमाम विपक्षी विधायकों ने सदन के कार्य का बहिष्कार कर दिया. यही नहीं सदन में जेडीयू के का कोई भी विधायक मौजूद नहीं था. उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी सदन नहीं गए. जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार चेंबर में ही बैठक करते रहे.
सदन में बनी अजीबोगरीब स्थिति: अग्निपथ योजना पर राजद की ओर से सदन का बहिष्कार किया गया. खास बात यह रही कि जदयू के भी विधायक सदन के अंदर मौजूद नहीं रहे. सदन की कार्रवाई अजीबोगरीब स्थिति को देखते हुए स्थगित करनी पड़ी. जेडीयू की दोनों मंत्री शीला मंडल और सुनील कुमार भी सदन से बाहर निकल आए. सिर्फ सदन में बीजेपी के ही विधायक मौजूद रहे. विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.