बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाल-बाल बचे JDU विधायक राज कुमार सिंह, जमुई में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त - etv live news

चुनाव प्रचार के लिए तारापुर जा रहे मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह की गाड़ी जमुई के कोहबरवा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में जदयू विधायक बाल-बाल बचे. उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वे दूसरी गाड़ी से तारापुर को रवाना हुए.

जदयू
जदयू

By

Published : Oct 23, 2021, 7:30 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई (Jamui) में जदयू विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वे शनिवार को तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Bihar assembly by-election) को लेकर प्रचार के लिए जा रहे थे. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरवा चिमनी भट्ठे के समीप की है. इस हादसे में बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार सिंह बाल-बाल बचे हैं.

यह भी पढ़ें- नवादा में पंचायत चुनाव की प्रचार गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

दुर्घटना के बाद कोहबरवा मोड़ के पास लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया जा रहा है कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक राजकुमार सिंह अपने काफिले के साथ तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने जा रहे थे.

उसी दौरान कोहबरवा मोड़ पहुंचते ही काफिले में आगे चल रहे वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे दो वाहन आपस में ही टकरा गए. जिससे जदयू विधायक की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि उक्त दुर्घटना में जदयू विधायक बाल-बाल बचे. घटना के बाद विधायक दूसरे वाहन से तारापुर चले गए.

यह भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह से कार ने भीड़ को रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details