पटना:बिहार में सियासी यात्राओं का एक दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM supremo Asaduddin Owaisi)भी 18 और 19 मार्च को सीमांचल में पदयात्रा करेंगे. ओवैसी की यात्रा को लेकर भी सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है. इस यात्रा को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने वोटिंग राइट छीन लेने जैसा बयान दिया था, अब इस पर जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को क्षमता है तो सभी बहुसंख्यकों का वोट ले लें, तो अल्पसंख्यक ऐसे ही रह जाएंगे. लेकिन इनमें दम ही नहीं है. सिर्फ अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं.
Bihar Politics: 'बीजेपी वालों को क्षमता है तो सभी बहुसंख्यकों का वोट ले लें'..बोले JDU विधायक विनय चौधरी - एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी
जदयू विधायक विनय चौधरी ने बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur Bachaul statement) के वोटिंग राइट्स वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को क्षमता है तो सभी बहुसंख्यकों का वोट ले लें, तो अल्पसंख्यक ऐसे ही रह जाएंगे. देश का बंटवारा धर्म के आधार पर नहीं हुआ है.ऐइन लोगों को जानकारी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..
शराबबंदी का कहीं विरोध नहींःजदयू विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि वोटिंग राइट छीनने की बात फालतू चीज है. देश का बंटवारा धर्म के आधार पर नहीं हुआ है.ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी को मुद्दे की बात करने से कोई मतलब नहीं है. वेलोग मुद्दे से भागते हैं. वहीं शराबबंदी कानून को लेकर जदयू विधायक ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और उसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. शराबबंदी का समर्थन सभी दलों ने किया था, लेकिन अब कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
ओवैसी की यात्रा से फर्क नहीं पड़ताः असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के 4 जिलों में 2 दिनों तक यात्रा करेंगे और अपने वोट बैंक को मजबूत करेंगे. इस पर पूछे जाने पर विनय चौधरी ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी बीजेपी के ही एजेंट हैं. उनकी यात्रा का कोई असर पड़ने वाला नहीं है.एआईएमआईएम 2020 विधानसभा चुनाव में 5 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल किया था जिसमें से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए उसमें से एक अभी मंत्री भी है इसलिए अपनी ताकत दिखाने भी आ रहे हैं लेकिन जदयू के तरफ से साफ कहा जा रहा है कि उनके दौड़े का कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
"बीजेपी को क्षमता है तो सभी बहुसंख्यकों का वोट ले लें, तो अल्पसंख्यक ऐसे ही रह जाएंगे. लेकिन इनमें दम ही नहीं है. सिर्फ अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं.देश का बंटवारा धर्म के आधार पर नहीं हुआ है. वोटिंग राइट छीनने की बात फालतू चीज है. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी को मुद्दे की बात करने से कोई मतलब नहीं है. वेलोग मुद्दे से भागते हैं" -विनय कुमार चौधरी, जदयू, विधायक