बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष को सदन में जनता की आवाज उठानी चाहिए, हंगामा करना उचित नहीं- शालिनी मिश्रा - JDU MLA Shalini Mishra

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में विपक्ष के हंगामें को लेकर जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी जनता ने समस्याओं को सरकार के सामने रखने के लिए भेजा है. उन्हें अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए.

जदयू विधायक शालिनी मिश्रा
जदयू विधायक शालिनी मिश्रा

By

Published : Jul 28, 2021, 2:13 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है. जिसका आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही से पहले विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों के हंगामा करने को लेकर जदयू विधायक शालिनी मिश्रा (JDU MLA Shalini Mishra) ने प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना पर BJP के बयान के बाद JDU नेताओं ने साधी चुप्पी, कहा- CM के फैसले को अपनाएंगे

विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने हैं. विपक्ष को सदन में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधेयक तो पास हो जाएंगे क्योंकि हमारे पास संख्या बल है लेकिन हम चाहते हैं कि विपक्ष भी सदन में रहे. विधायक ने विपक्ष से आग्रह किया है कि वे सदन में आएं और महत्वपूर्ण विधेयकों को पास करवाने में साथ दें.

देखें ये वीडियो

जदयू विधायक ने कहा कि विपक्ष को भी जनता ने समस्या को सरकार के सामने रखने के लिए सदन में भेजा है उन्हें अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जिस तरीके से छोटे सत्र में हंगामा कर रहे हैं वो ठीक नहीं है. हम चाहते हैं कि सदन ठीक ढंग से चले. विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि सदन में विपक्ष की भी बात सुनी जाएगी. कहीं भी किसी भी तरह से भेदभाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:विपक्ष की मांग को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकारा, 23 मार्च की घटना पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

बता दें कि दिन की शुरुआत से ही विपक्षी दल के विधायक सदन के बाहर नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों को दोहराते रहे. कोई बालू के मामले को उठाते रहे तो कोई कोरोना काल की नाकामयाबियां गिनाते रहे. कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीनों दलों के विधायक और पार्षद पोस्टर लेकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. राजद के सदस्य बेरोजगारी के मुद्दे पर, माले के कोरोना के मुद्दे पर और कांग्रेस के अवैध बालू खनन पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details