पटना:इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में 19 दिसंबर को होनी है. लेकिन बैठक से पहले ही गठबंधन में बड़ी फूट दिख रही है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू के साथ-साथ कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी एक तरह से सीएम नीतीश को पीएम उम्मीदवार बताया था. वहीं अब बैठक से ठीक एक दिन पहले जेडीयू ने इंडिया गठबंधन के अन्य सभी नेताओं के किरदार पर सवालिया निशान लगा दिया है.
'इंडिया गठबंधन में सिर्फ सीएम नीतीश ही ईमानदार और स्वच्छ': बैठक के पहले जेडीयू के वाल्मिकिनगर से विधायक और नीतीश के करीबी रिंकु सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सिर्फ सीएम नीतीश ही एक ऐसे नेता हैं जो ईमानदार और स्वच्छ छवि के हैं. इसलिए मोदी और भाजपा को सिर्फ वही हरा सकते हैं. विपक्ष को नीतीश कुमार को ही अपना पीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए, तभी उनके नेतृत्व में लड़ कर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.
नीतीश को पीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग: जेडीयू विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर नीतीश कुमार की जगह किसी दूसरे चेहरा को आगे करके 2024 का चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी को हराना संभव नहीं है. हालांकि ये कोई पहली दफा नहीं है, इंडिया गठबंधन बनने के बाद से ही जेडीयू के मंत्री और नेता नीतीश को पीएम पद का चेहरा प्रोजेक्ट कर रहे हैं.
"अगर इंडिया गठबंधन मुख्यमंत्री को पीएम उम्मीदवार घोषित करती है, तो मुझे लगता है कि इंडिया गठबंधन को काफी फायदा होगा. क्योंकि इंडिया गठबंधन में सिर्फ नीतीश ही एक ऐसे नेता हैं, जो ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता हैं. उनके नेतृत्व में अगर हम चुनाव लड़ते हैं, तभी 2024 के चुनाव में हम विजयी हो पाएंगे."- रिंकु सिंह, विधायक, जेडीयू