बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजीव सिंह ने BJP नेता सम्राट चौधरी पर की अपशब्दों की बौछार, बताया कुसंस्कारी और दल-बदलू - patna latest news

बिहार के राजनीतिक गलियारे में बीजेपी और जेडीयू आमने -सामने हैं. दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और ललन सिंह पर अक्सर तंज कसते रहते हैं. जेडीयू भी सुशील मोदी पर जमकर पलटवार करती है. ताज हमला जेडीयू की तरफ से किया गया है. जेडीयू विधायक राजीव सिंह ने विपक्ष के नेत सम्राट चौधरी पर करारा तंज कसते हुए उन्हे राजनीतिक फ्राड कहा है. पढ़ें पूरी खबर....

जेडीयू विधायक राजीव सिंह
जेडीयू विधायक राजीव सिंह

By

Published : Nov 13, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 5:03 PM IST

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government in Bihar) बनने के बाद बीजेपी और जेडीयू में जुबावी जंग तेज है. खासकर बीजेपी नेता किसी भी राजनीतिक मौके पर जेडीयू के नेताओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं. जनता दल यूनाइटेड भी बीजेपी को पटखनी देने में लगी रहती है. खासकर ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी, केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर लगातार हमला करते नहर आ रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू विधायक राजीव सिंह ने बीजेपी MLC सम्राट चौधरी को मर्यादा का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते भाषाई मर्यादा भूले गए. उन्होंने बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी (Leader Of Opposition Samrat Choudhary) पर जमकर निशाना साधा है. उन्हे राजनीति फ्राड, बदतमीज, कुसंस्कारी बताया.

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा ने की आरक्षण का कोटा बढ़ाने पर झारखंड की तारीफ, कहा..'केंद्र पर बनाएंगे हमलोग दबाव'

JDU विधायक ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना :जेडीयू विधायक राजीव सिंह (JDU MLA Rajeev Singh) ने विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा (Rajeev Singh Target Samrat Chaudhary) कि वो हमेशा अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. शब्दों की मर्यादा भूल जाते है. वो दल-बदलू हैं. बीजेपी में अपनी जगह बनाने के लिए कुछ भी बोल देते हैं. उनके बारे में जितना कहा जाए कम है. वो यहां तक कैसे पहुंचे है, ये सबको पता है. राजीव सिंह यही नहीं रूके उन्होंने सम्राट चौधरीके परवरिश में ही खामी बता दिया.

'आजकल मेरे नेता, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी अमर्यायदित शब्दों का प्रयोग कर बयानबाजी देते हैं. जिसकी मैं निंदा करता हूं. सम्राट चौधरी सड़क छाप #$#$ की तरह बोलते हैं. सम्राट चौधरी राजनीतिक फ्रॉड हैं, वो बड़ा दल-बदलू हैं.'- राजीव सिंह, जेडीयू विधायक

Last Updated : Nov 13, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details