पटना: जेडीयू के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. नेता अलग-अलग अंदाज में कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई कर रहे हैं. कुछ नेता गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे हैं, तो वहीं विधायक ललन पासवान बैलगाड़ी पर बैठकर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे.
सम्मेलन में शामिल होने बैलगाड़ी से पहुंचे JDU MLA ललन पासवान
ललन पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हम किसान के बेटे हैं और किसान ही देश का भविष्य तय करते हैं. इसलिए हम लोगों ने बैलगाड़ी का सहारा लिया और तमाम समर्थकों के साथ हम बैलगाड़ी से कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
बैलगाड़ी से पहुंचे विधायक
जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे है. कार्यकर्ताओं के हौसला अफजाई के लिए नेताओं ने अलग-अलग तरह के इंतजाम किए है. कुछ नेता ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे के साथ सड़कों पर दिखे. तो वहीं जेडीयू विधायक ललन पासवान बैलगाड़ी से गांधी मैदान पहुंचे.
'नीतीश कुमार को 2020 में बनाएंगे मुख्यमंत्री'
विधायक ललन पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हम किसान के बेटे हैं और किसान ही देश का भविष्य तय करते हैं. इसलिए हम लोगों ने बैलगाड़ी का सहारा लिया और तमाम समर्थकों के साथ हम बैलगाड़ी से कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. ललन पासवान ने कहा कि 2020 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है.