पटना: बिहार विधानसभाउपचुनाव (Bihar Assembly By-election) की 2 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे घोषित होने के बाद जेडीयू नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीट पर जदयू अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब रहा. उपचुनाव (By Election) में जीत के बाद जेडीयू विधायक और नेता लगातार आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं. अब विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) ने लालू यादव और उनके दोनों बेटों पर निशाना साधा है. विधायक ने लालू यादव के दोनों लाल को राजनीति के क्षेत्र में नकार दिया है.
इसे भी पढ़ें :'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'
भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बुधवार को उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की हार के बाद लालू प्रसाद के परिवार पर हमला बोला है. गोपाल मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नेता नहीं हैं और तेजस्वी यादव की मानसिक क्षमता उनकी उम्र के अनुरूप नहीं है.
'तेजप्रताप यादव नेता नहीं हैं. उन्हें सिंदूर और बिंदी से पहचाना जाता है, जो हमेशा बेबुनियाद बयान देते हैं. उन्हें गंभीरता से ना लें और तेजस्वी यादव की मानसिक क्षमता उनकी उम्र के अनुरूप नहीं है'-गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक