बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU MLA का ज्ञान- 'दारू पीएगा.. तभी तो मरेगा.. ऐसे ही जनसंख्या घटेगी' - etv bharat

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Jdu MLA Gopal Mandal) एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने शराबबंदी को लेकर ऐसा बयान दे डाला जो जनता दल यूनाइटेड के गले की फांस भी बन सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

By

Published : Feb 2, 2022, 3:28 PM IST

पटना:हमेशा अपने बयानों और हरकतों से चर्चा में रहने वाले गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस विधायक ने बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death due to Poisonous Liquor in Bihar) पर विवादित बयान दे डाला. उनका कहना है कि शराबबंदी के दौरान मरने के लिए पीता क्यों है, ऐसे होना भी चाहिए, ऐसे ही जगह खाली भी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के विधायक का बड़ा आरोप- 'जेडीयू सांसद बेचते हैं दारू और अफीम'

''नीतीश कुमार तो कह ही रहे हैं कि मरोगे. नकली दारू बना रहा है बेच रहा है, तो मरबे करेगा. पीता काहे है मरने के लिए..ये बात होना भी चाहिए, खाली भी जगह होना चाहिए ना..इसी तहर मरते जाएगा तो कुछ तो जनसंख्या घटते जाएगा ना. नीतीश कुमार बोल रहे हैं, हल्ला कर रहे हैं, बंद कर रहे हैं..फिर दारू बनाकर क्यों पीते हो.''-गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू

दरअसल, इससे पहले भी शराबबंदी पर गोपाल मंडल का बयान (Gopal Mandal statement on Liquor Ban in Bihar) सामने आया था, तब उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल के ऊपर शराब बेचने का आरोप लगाया था. वो यही नहीं रुके थे उन्होंने अजय मंडल पर अफीम की खेती करने का भी आरोप लगा दिया था. जिससे जेडीयू कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था.

बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर समीक्षा बैठक कर शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-जेडीयू के 'दबंग' विधायक बोले- बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतल.. विपक्ष की है साजिश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details