बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है - पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस

तस्वीर वायरल होने के बाद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी है. उन्होंने स्वीकार किया है कि वे ही अंडरवियर में थे. जेडीयू विधायक ने कहा कि मेरा पेट खराब था. ट्रेन में सवार होने के कुछ देर बाद ही मुझे बाथरूम जाना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

JDU MLA Gopal Mandal On Train Controversy
JDU MLA Gopal Mandal On Train Controversy

By

Published : Sep 3, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली:बिहार के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल( JDU MLA Gopal Mandal ) ने ट्रेन में उनकी जो आपत्तिजनक तस्वीर जो वायरल ( Photo Viral ) हुई है, उस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि लूज मोशन हो रहा था. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. पेट खराब था, इसलिए वह अंडरवियर और बनियान में ही टॉयलेट चले गए थे. तबीयत खराब थी, इसलिए मैंने ऐसा किया.



बता दें कि पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अंडरवियर और बनियान पहनने पर विवाद को लेकर गोपाल मंडल के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज हुआ है. उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे जहानाबाद के हुलासपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद पासवान ने दिल्ली पहुंचने पर नई दिल्ली के जीआरपी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA: तेजस एक्सप्रेस में नंग- धड़ंग घूमते रहे गोपाल मंडल, टोकने पर दी गाली

प्रहलाद पासवान ने कहा है कि विधायक न केवल अंडरवियर और बनियान में थे, बल्कि उन्होंने शराब पी रखी थी. जब बोगी में महिला यात्रियों का ख्याल रखते हुए कम से कम उनको गमछा लपेटने को कहा तो वह गुस्सा हो गया. वह और उनके साथ जो लोग थे, मेरे साथ मारपीट की. गालियां दी. सोने की चेन और मेरे दोनों हाथों की अंगूठी भी छीन ली.



वहीं, जो आपत्तिजनक तस्वीर वायरल हुई है उसपर गोपाल मंडल ने अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. लूज मोशन हो रहा था. इसी कारण वे उसी अवस्था में बाथरूम चले गए. उन्होंने कहा कि प्रह्लाद पासवान से मैंने माफी भी मांगी थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि बोगी में कोई भी महिला यात्री नहीं थी. गोपाल मंडल दावा कर रहे हैं कि प्रहलाद पासवान ने शराब पी रखी थी.



बता दें कि गोपाल मंडल आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब ट्रेन वाली घटना ने उनको पूरे देश भर में सुर्खियों में ला दिया है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details