पटना:राजधानी के फुलवारीशरीफ में जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अल्पसंख्यक महिलाओं को जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. कार्यक्रम में जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी तनवीर अख्तर, पूर्व अध्यक्ष बिहार शिया वक्फ बोर्ड ईरशाद अली आजाद और फुलवारी नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
JDU अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से मिलन समारोह का आयोजन, कई महिला जेडीयू में हुई शामिल - नीतीश कुमार
फुलवारीशरीफ में जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान कई महिलाओं ने जेडीयू की सदस्या ग्रहण की.
एमएलसी तनवीर अख्तर ने कहा कि फुलवारीशरीफ में श्याम रजक ने 25 सालों से कुछ नहीं किया और अब फिर राजद में भाग गए है. उन्होंने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार ने भी अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद को इस बार हर जाति की जनता नकारने वाली है. वहीं, उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला.
'श्याम रजक ने नहीं किया काम'
वहीं, फुलवारीशरीफ नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि फुलवारीशरीफ में मंत्री रहते श्याम रजक ने एक काम नही किया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं के जेडीयू में शामिल होने से फुलवारीशरीफ से राजद के नेता सह पूर्व मंत्री श्याम रजक की मुश्किलें बढ़ जाएगी.