बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित, मानव श्रृंखला और संगठन को लेकर हुई चर्चा

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर का कहना है कि 2 महीने से सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर थे. उसको लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इस बैठक में चर्चा किया गया है कि किस तरह से जेडीयू को मजबूत किया जाए.

पटना
पटना

By

Published : Jan 14, 2020, 11:50 PM IST

पटना: 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एक्टिव मोड में है. पटना जदयू कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में नेताओं को इसके लिए जिम्मेदारी भी दी गई. इस बैठक में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर ने कहा कि संगठन को मजबूत कैसे किया जाए इस पर भी चर्चा हुई.

बता दें कि सीएए के समर्थन के कारण अल्पसंख्यक का एक तबका जदयू से नाराज है. इसी कारण से पार्टी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को एक्टिव किया है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सदस्यों को क्षेत्र में जाकर लोगों से बात करने और मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर का कहना है कि 2 महिने से सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर थे. उसको लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. हमने इस बैठक में चर्चा किया कि किस तरह से उनके हाथों को मजबूत किया जाए.

पेश है रिपोर्ट

जदयू अल्पसंख्यक कमेटी गठन की तिथि बढ़ी
बताया जाता है कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की विभिन्न कमेटियां जनवरी में ही बन जानी थी लेकिन अब कमेटी बनाने के लिये 20 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया गया है. जदयू कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में जल्द से जल्द कमेटियां बनाने पर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details