पटनाः राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में विश्व योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. जहां बीजेपी के साथ ही जदयू के भी कई मंत्री पहुंचे हुए है. इस मौके पर राज्यपाल लाल जी टंडन पहुंचे. समारोह में सबसे पहले राज्यपाल लालजी टंडन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद समारोह का आगाज हुआ.
पटना: विश्व योग समारोह का आयोजन, राज्यपाल समेत NDA के कई नेता कर रहे हैं शिरकत - बिहार न्यूज
पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. इसकी मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितम्बर 2014 को अपने भाषण में रखी थी.
बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद
पाटलिपुत्र के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में योग दिवस समारोह की शुरूवात राष्ट्रगान के साथ हुई. इस मौके पर बीजेपी और एनडीए घटक दल के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. मंत्री श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह और महेश्वर हजारी और बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार भी पहुंच चुके हैं. बता दें कि जदयू एनडीए का हिस्सा बनने के बाद पहली बार योग दिवस में शामिल हुई है. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा थी कि जदयू इस बार भी योग समारोह में शामिल होगी या नहीं.
पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया
मालूम हो कि हर साल आज ही के दिन यानी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. योग भी मनुष्य को लंबा जीवन प्रदान करता है. पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. इसकी मांग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितम्बर 2014 को अपने भाषण में रखी थी. जिसके बाद 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया. इस बार प्रधानमंत्री पीएम मोदी बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में योग दिवस समारोह में शामिल हुए हैं.