पटना:कोरोना महामारी से मुकाबले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कई मोर्चों पर लड़ाई करनी पड़ है. विपक्ष के हमले भी झेलने पड़ रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी है. यहां तक कि नीतीश कुमार की तारीफ करने में जदयू के मंत्रियों के बीच होड़ सी लगी है. सोशल मीडिया से लेकर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगातार जदयू के मंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने में लगे हैं.
बिहार के भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने भी आज बयान जारी कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्र नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार कोरोना से जंग जीत रहा है.
ये भी पढ़ें: Yaas Cyclone: बिहार में यास तूफान से भारी तबाही, 7 की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
18+ उम्र के लोगों के टीकाकरण में पहले स्थान पर बिहार
अशोक चौधरी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के कठिन काल में भी हमारे नेता ने अपने कुशल प्रबंधन एवं बिहार की जनता के लिए संवेदनशीलता का परिचय दिया है. इसका पुनः प्रमाण है कि आज पूरे देश में बिहार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य होने के बाद भी 18+ उम्र के लोगों के टीकाकरण में पहले स्थान पर है. राज्य में अब तक 15 लाख युवाओं के साथ ही 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
'हिट कोविड' ऐप की सराहना की
भवन निर्माण मंत्री ने आगे कहा कि कभी लालटेन की टिमटिमाती रोशनी में जातीय उन्माद से जूझ रहा बिहार आज देश को राह दिखा रहा है जिसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. उनके कुशल एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा जनहित में लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कोविड-19 से ग्रसित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए निर्मित 'हिट कोविड' ऐप की सराहना की और कहा कि इस ऐप को ICMR ने एडवाइजरी जारी कर मंज़ूरी दे दी है. साथ ही प्रधानमंत्री ने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है.