बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार की तारीफ करने में जदयू मंत्रियों में लगी होड़ - patna top news

कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियां बिहार सरकार पर रोजाना हमले कर रही हैं. दूसरी ओर CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ करने में जदयू के मंत्रियों में ही प्रतियोगिता चल रही है.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

By

Published : May 29, 2021, 10:07 AM IST

पटना:कोरोना महामारी से मुकाबले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कई मोर्चों पर लड़ाई करनी पड़ है. विपक्ष के हमले भी झेलने पड़ रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी है. यहां तक कि नीतीश कुमार की तारीफ करने में जदयू के मंत्रियों के बीच होड़ सी लगी है. सोशल मीडिया से लेकर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगातार जदयू के मंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने में लगे हैं.

बिहार के भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने भी आज बयान जारी कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्र नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार कोरोना से जंग जीत रहा है.

ये भी पढ़ें: Yaas Cyclone: बिहार में यास तूफान से भारी तबाही, 7 की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

18+ उम्र के लोगों के टीकाकरण में पहले स्थान पर बिहार
अशोक चौधरी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के कठिन काल में भी हमारे नेता ने अपने कुशल प्रबंधन एवं बिहार की जनता के लिए संवेदनशीलता का परिचय दिया है. इसका पुनः प्रमाण है कि आज पूरे देश में बिहार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य होने के बाद भी 18+ उम्र के लोगों के टीकाकरण में पहले स्थान पर है. राज्य में अब तक 15 लाख युवाओं के साथ ही 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

'हिट कोविड' ऐप की सराहना की
भवन निर्माण मंत्री ने आगे कहा कि कभी लालटेन की टिमटिमाती रोशनी में जातीय उन्माद से जूझ रहा बिहार आज देश को राह दिखा रहा है जिसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. उनके कुशल एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा जनहित में लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कोविड-19 से ग्रसित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए निर्मित 'हिट कोविड' ऐप की सराहना की और कहा कि इस ऐप को ICMR ने एडवाइजरी जारी कर मंज़ूरी दे दी है. साथ ही प्रधानमंत्री ने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है.

मंत्री अशोक चौधरी ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हमारे नेता के दूरदर्शी नेतृत्व में निर्मित इस राज्य की योजना का अनुकरण देश मे किया गया. बिहार में जीविका की सफलता के बाद ही पूरे देश में इसे आजीविका के नाम से शुरू किया गया. आज बिहार में दस लाख से अधिक जीविका समूहों से एक करोड़ से भी अधिक महिलाएं जुड़ीं और आत्मनिर्भर बनीं हैं.

अशोक चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले बिजली तो छोड़िए, दूर-दराज के टोलों में तार तक नही थें लेकिन आज हमारे कर्मठ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि हर एक घर में बिजली है. 2020 में 1,06,249 टोलों एवं बसावटों में बिजली देने का काम पूरा किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: पटना: प्राइवेट शिक्षकों पर कोरोना की मार, दो वक्त की रोटी का जुगाड़ मुश्किल

1.63 लाख किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन
सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए हमारे नेता के नेतृत्व में काम हो रहा है. अब तक 1.63 लाख किसान भाइयों को उक्त हेतु कनेक्शन दिया जा चुका है. बिजली के क्षेत्र में बिहार की 'हर घर बिजली लगातार' योजना पूरे देश में 'सौभाग्य' नाम से लागू हुई.

मंत्री ने कहा कि हर बार मुख्यमंत्री ने पूरे देश के सामने यह बात स्थापित की है कि जनता से सरोकार और स्नेह के कारण ही सीमित संसाधनों के बाद भी बिहार में नीतीश कुमार की सरकार कमिटमेंट के भाव के साथ विकास को समर्पित है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details