जदयू मंत्री जमा खान का बयान पटना:आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा बिहार दौरे पर(BJP National President JP Nadda) आए हैं. मिशन 2024 को लेकर जेपी नड्डा के दौरे हुए पर जदयू मंत्री जमा खान ने कहा कि 2024 क्लियर है 40 का 40 सीट महागठबंधन (JDU minister Zama Khan Reaction On JP Nadda) जीतेगी. हम लोग काम पर विश्वास करते हैं और जब वे लोग साथ थें तब नीतीश कुमार के काम की तारीफ किया करते थे, लेकिन आज कुर्सी के लालच में बिहार में विकास नहीं होने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा का बिहार दौरा: बीजेपी ने क्यों मिशन 2024 के लिए वैशाली को चुना, जानें इनसाइड स्टोरी
लोकतांत्रिक ढांचे को ढा रही बीजेपी:40 सीट जीतने के बीजेपी के दावे पर जदयू मंत्री जमा खान का कहना है कि बीजेपी के लोग तो कुछ भी कर देंगे. जब दुनिया के लोग हमारे नेता के काम की सराहना कर रहे हैं लेकिन बीजेपी के लोगों को लगता नहीं है कि बिहार में कुछ काम हुआ है. बिहार में क्या स्थिति थी. बिजली, रोड, शिक्षा, की व्यवस्था थी क्या? सिंचाई की व्यवस्था थी क्या? रोज उन्माद होता था लेकिन आज वो सब बंद है. आज उन्हें कुर्सी मिल जाए तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा जहां उनकी सरकार नहीं है. वहां लोकतांत्रिक ढांचे को ढा रहे हैं. अपना वर्चस्व कायम कर रहे हैं.
महागठबंधन जीतेगी सभी 40 सीटें:अमित शाह के बाद जेपी नड्डा के दौरे पर जमा खान ने कहा कि कोई भी आएगा बिहार है. बिहार सबको टाटा कर देगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के 5 जनवरी से यात्रा कर क्या जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. जमा खान ने कहा कि आज मुखिया भी नहीं घूमता है लेकिन बिहार का मुखिया पूरे बिहार की चिंता कर रहा है. बिहार में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने जा रहा है 40 का 40 सीट महागठबंधन के पास ही आएगा.
"दुनिया के लोग हमारे नेता के काम की सराहना कर रहे हैं लेकिन बीजेपी के लोगों को लगता नहीं है कि बिहार में कुछ काम हुआ है. 2024 क्लियर है 40 का 40 सीट महागठबंधन जीतेगी. हम लोग काम पर विश्वास करते हैं." :-जमा खान, जदयू मंत्री
बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी :बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी है. जीत के लिए उनकीप्राथमिकताओं में बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख को नियुक्त करना शामिल है. इसके अलावा विस्तारक चुनाव के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन भी करेंगे. कमेटी के गठन के दौरान जातीय समीकरण का भी ध्यान रखने को कहा गया है. बिहार के जिन सीटों पर पार्टी की नजर है- वह है, पूर्णिया, गया, झंझारपुर, नवादा, वैशाली, बाल्मिकीनगर, किशनगंज, कटिहार, सुपौल और मुंगेर. इन सीटों पर पार्टी खुद को कमजोर महसूस करती है और मजबूती के लिए विस्तारकों को काम भी सौंपा गया है.