पटनाः पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री रह चुके हैं और इतने सीनियर लीडर हैं. अगर वह खुद को बेदाग समझते हैं तो सीबीआई की कार्रवाई में उन्हें सहयोग करना चाहिए था.
'कांग्रेस का आरोप गलत है'
जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा जिस पर भी कार्रवाई होती है उस पर कई तरह के आरोप होते हैं. इसलिए कांग्रेस का यह आरोप की बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है, इसमें दम नहीं है. पी चिदंबरम सहयोग करने के बजाय सीबीआई का विरोध कर रहे हैं. जो ठीक नहीं है.
बयान देते मंत्री श्रवण कुमार 'कुछ न कुछ उन्होंने गड़बड़ी की है'
श्रवण कुमार ने ये भी कहा है कि पी चिदंबरम परिपक्व नेता हैं और उनको सहयोग करना चाहिए था. लेकिन जिस ढंग से उन्होंने कृत किया है उससे साफ लगता है कि कुछ न कुछ उन्होंने गड़बड़ी की है. इसीलिए विरोध कर रहे हैं. नीतीश कुमार के मंत्री भले ही पी चिदंबरम के रवैए पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लेकिन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
मालूम हो आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई और ईडी पिछले दो दिनों से पूर्व वित्त मंत्री की तलाश कर रही थी, लेकिन कामयाबी बुधवार की रात को मिली. बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उसके बाद वह अपने आवास पहुंचे. जहां सीबीआई की टीम भी पहुंची, फिर हाई प्रोफाइल ड्रामा हुआ. अंत में सीबीआई के अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.