पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा था, आज जेपी नड्डा के आरोप पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जवाब दिया. संजय झा ने जेपी नड्डा के आरोप को गलत बताया. संजय झा ने कहा कि बिहार में दूसरे एम्स को लेकर कई जगह से डिमांड था. लेकिन दरभंगा एम्स बने यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला था. मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान 'शोभन' में खुद जाकर जमीन को सेलेक्ट किया था.
ये भी पढ़ें-JP Nadda का मिशन बिहार, तीन बैठकों से तैयार किया मिशन 2024 की फतह का ब्लू प्रिंट
दरभंगा एम्स पर NOC की सियासत: नड्डा साहब जो बोल रहे हैं तो भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर उस जमीन को रिजेक्ट कर दिया. जबतक स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर एनओसी नहीं दे देती है तबतक निर्माण शुरू नहीं हो सकता है. जिस प्रकार से भारत सरकार ने निर्माण के लिए पैसा रखा है, तो बिहार सरकार ने भी कैबिनेट से पास कर मिट्टी भराई के लिए टेंडर कर पैसा रखे हुये है. एनओसी दे दे काम शुरू हो जाएगा.
शोभन में बने दरभंगा एम्स : जब पूछा गया कि एम्स को लेकर अब आप लोग क्या आगे करेंगे? संजय झा ने कहा कि फिर से हम लोग आग्रह करेंगे. जमीन को लेकर संजय झा ने एक बार फिर से कहा है की जमीन एम्स के लिए सही है. दरभंगा और मिथिला के लोग कह रहे हैं. अब यही बात बीजेपी के लोग भी कहने लगे हैं. शोभन में बन जाए कोई दिक्कत नहीं है.
जेपी नड्डा के आरोपों पर संजय झा का बयान : संजय झा ने कहा शोभन में तभी बनेगा ना जब NOC मिलेगा. उसके बाद मिट्टी भराई का काम और बाउंड्री वॉल हो सकेगा. मिटटी भराई और बाउंड्री वॉल के लिए हमारा भी पैसा रखा हुआ है. जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार को लेकर यह भी कहा था कि 'अब अपना कंधा हम खुद मजबूत करेंगे, किसी को कंधे पर नहीं चढ़ाएंगे'इस पर मंत्री संजय झा का कहना है कि''कोई किसी को कंधे पर नहीं चढ़ाता है, जिसकी जो हैसियत रहती है, ताकत रहती है, वह अपना स्पेस बनता है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार के चेहरे पर ही भाजपा ने चुनाव लड़ा है और लाभ लिया.''