पटनाःसुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर मुहर लगा दी है. जदयू के मंत्री जय कुमार सिंह ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि देश के करोड़ों लोगों की एक बार फिर से न्यायालय पर आस्था जगी है. जय कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का और मुंबई पुलिस का जो रवैया था, उसका भी सुप्रीम कोर्ट ने एक तरह से जवाब दिया है.
जदयू मंत्री ने कहा कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से पहल की. कानूनविदों से सलाह लेकर जो कार्य किया उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. अब लोग धैर्य रखें जो भी दोषी हैं, वह सीबीआई से बचेंगे नहीं.
न्याय पर लोगों की आस्था को जगा दिया
जदयू मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस का शुरू से जिस प्रकार से रवैया रहा और मुख्यमंत्री ने जिस तरह से रिकमेंडेशन किया. इन सबको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का फैसला लिया है, जो स्वागत योग्य है.
सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस के प्रोफेशनल रवैया नहीं अपनाने पर भी अपने फैसले से नाराजगी जताई है. मुंबई पुलिस ने बिहार से जांच करने गई पुलिस टीम को काम करने नहीं दिया. यहां तक कि एक आईपीएस अधिकारी को क्वॉरेंटाइन भी करा दिया था. जय कुमार सिंह ने कहा कि लोग धैर्य रखें देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सुशांत सिंह मामले में अब जांच करेगी और दोषी के बचने का सवाल ही नहीं है.
परिवार के साथ सुशांत के चाहने वालों को मिलेगा न्याय
जय कुमार सिंह सुशांत सिंह मामले में शुरू से सीबीआई जांच की मांग करते रहे. सरकार से पहल करने का आग्रह किया और जब मुख्यमंत्री ने पूरे मामले में खुद पहल की तो जय कुमार सिंह ने उसकी तारीफ भी की. अब सीबीआई जांच से जय कुमार सिंह को भी उम्मीद जगी है. सुशांत सिंह के परिवार के साथ उनके चाहने वाले करोड़ों लोगों के साथ न्याय हो सकेगा.