पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ गरीबों के लिए नवंबर तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री की घोषणा को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इसपर जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव सिर्फ बिहार में होने वाले हैं लेकिन घोषणा पूरे देश के लिए की गई है.
पीएम की घोषणा से मिलेगा लाभ
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को भी पीएम की घोषणा से बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसे लेकर पहल जरूर की थी. मंत्री ने कहा कि बिहार में 21 लाख से अधिक नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. साथ ही राज्य सरकार 6000 करोड़ से अधिक की राशि गरीबों को मुफ्त अनाज देने में खर्च कर चुकी है.
प्रधानमंत्री की घोषणा पर बोले JDU मंत्री नीरज कुमार 'विपक्ष का चरवाहा विद्यालय वाला ज्ञान'
जेडीयू मंत्री ने कहा कि यदि विपक्ष की ओर से इसे चुनावी घोषणा बताया जाता है तो उनके चरवाहा विद्यालय वाले ज्ञान पर मुझे कुछ नहीं कहना है. बिहार में जितनी राशि खर्च हो चुकी है उतनी तो उनके पास बेनामी संपत्ति ही होगी.
मुख्यमंत्री ने पीएम से किया था आग्रह
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिन पहले प्रधानमंत्री को 3 महीने तक मुफ्त अनाज मुहैया कराने का आग्रह किया था. साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 23 जून को बात की थी.
बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की पहल पर प्रधानमंत्री की इस बड़ी घोषणा को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, मंत्री नीरज कुमार ने इसे गरीबों को राहत पहुंचाने वाली घोषणा बताया है.