बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी को मंत्री नीरज की सलाह- क्वॉरेंटाइन केंद्रों में जाकर करें अवलोकन, तब दें सरकार को सलाह

जदयू मंत्री तो यहां तक कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के राजकुमार सर्वसम्मति से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से ही गुमशुदा है. तेजस्वी यादव रेड जोन में है या किस जोन में हैं. यह तो सूचित करना चाहिए.

By

Published : May 12, 2020, 4:45 PM IST

atna
atna

पटनाः जदयू मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि 16 मार्च को बिहार विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई थी. उसके बाद से तेजस्वी यादव गायब हैं. तेजस्वी रेड जोन में है या किस जोन में यह तो बताएं पहले और क्वॉरेंटाइन सेंटर में आ कर रहे और प्रवासियों का अवलोकन भी करें. इसके बाद सलाह दें, तब सरकार उनकी सलाह को मानेगी.

नीरज ने दी तेजस्वी को सलाह
बता दें कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं, कभी ट्विटर के माध्यम से तो कभी सोशल साइट्स के माध्यम से और अन्य माध्यमों से वीडियो जारी कर प्रवासी बिहारियों से लेकर चल रहे राहत कार्यक्रम पर भी सवाल खड़ा कर रहेथे. पिछले दिनों राहत कार्यक्रम में अधिकारियों की ओर से लूट फसोट किए जाने का भी आरोप तेजस्वी यादव ने लगाया था.

देखें रिपोर्ट

'क्वॉरेंटाइन केंद्र में जाकर प्रवासियों का करें अवलोकन'
हालांकि सत्ताधारी दल के नेता लगातार तेजस्वी यादव पर इसलिए निशाना साध रहे हैं कि आपदा के समय भी वे बिहार से बाहर हैं. जदयू मंत्री तो यहां तक कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के राजकुमार सर्वसम्मति से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से ही गुमशुदा है. तेजस्वी यादव रेड जोन में है या किस जोन में हैं. यह तो सूचित करना चाहिए. जदयू मंत्री ने कहा है कि क्वॉरेंटाइन इसका एक मजबूत पक्ष है. इसलिए यह मौका है क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाइए. प्रवासियों की पीड़ा साझा कीजिए और उसके बाद सरकार को सुझाव दीजिए, तब सरकार उसे मानेगी.

आपदा के समय तेजस्वी रहते हैं बिहार से बाहर
तेजस्वी यादव पहले भी आपदा के समय बिहार से बाहर रहे हैं. इसको लेकर न केवल सत्तापक्ष बल्कि महा गठबंधन के नेताओं ने भी सवाल खड़ा किये है. अब जदयू मंत्री तेजस्वी पर सीधा निशाना साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details