बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के यात्रा की अनुमति मांगने पर JDU ने पूछा- पहले ये बताएं आप देश में है या विदेश में? - कहा है तेजस्वी यादव

बिहार सरकार के मंत्री ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष देश में है या विदेश में? ये अभी तक अबूझ पहेली बनी हुई है. यदि आप विदेश में हैं, तो भगवान ही मालिक है.

patna
patna

By

Published : Apr 21, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 3:55 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच सत्ताधारी दल लगातार तेजस्वी यादव पर बिहार से बाहर रहने पर निशाना साध रहे हैं. कोरोना संकट के समय तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर और वीडियो संदेश के माध्यम से सरकार पर हमला बोल रहे रहे हैं.

'नेता प्रतिपक्ष देश में है या विदेश में'
तेजस्वी यादव ने सरकार से यात्रा की अनुमति मांगी है. इस पर सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा यात्रा के लिए फॉर्म बना हुआ है और सभी राज्यों ने अंतर राज्य यात्रा के लिए एक लिंक बनाया है उस पर फॉर्म भरकर भेजना होगा, जिसमें अपनी सारी जानकारी देनी होगी. इसके बाद यात्रा के लिए इजाजत दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष देश में है या विदेश में? यह अभी तक अबूझ पहेली बनी हुई है. यदि आप विदेश में हैं, तो भगवान ही मालिक है.

मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर साधा निशाना

संकट में घड़ी में बिहार से बाहर है तेजस्वी यादव
बता दें कि पहले भी कई महत्वपूर्ण मौकों पर तेजस्वी यादव बिहार से गायब रहने पर सत्ताधारी दल के निशाने पर रहे हैं. बिहार से बाहर रहने के कारण पार्टी नेताओं को भी जवाब देते नहीं बनता है. अब कोरोना संकट के समय भी बिहार से बाहर हैं और इसलिए सत्ताधारी दल लगातार उन पर हमला कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 21, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details