पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से साफ है कि केजरीवाल की सरकार बन रही है. एनडीए के नेता जो दावे कर रहे थे उसकी हवा निकल गयी है. जदयू ने पहली बार गठबंधन में 2 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था, दोनों सीट पर जदयू को निराशा हाथ लगी है. वहीं, जेडीयू नेता महेश्वर हजारी का कहना है कि दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटों पर एनडीए जीतेगी.
JDU कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा-दिल्ली के परिणामों का बिहार में नहीं पड़ेगा असर - नीतीश कुमार
दिल्ली आप की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में जदयू कोटे से मंत्री महेश्वरी का कहना है कि दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसको देखते हुए जनता 200 से अधिक सीटों पर एनडीए को जीत दिलाएगी.
दिल्ली चुनाव में जदयू दोनों सीटों पर पीछे
जदयू ने पहली बार बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आधा दर्जन से अधिक मंत्री, कई सांसद और विधायक चुनाव प्रचार में कूद पड़े थे, लेकिन जदयू को दोनों सीटों पर मुंहकी खानी पड़ी है.
रिजल्ट के बाद हो उच्चस्तरीय मंथन
चुनाव प्रचार में कई दिनों तक दिल्ली में रहने वाले जदयू मंत्री महेश्वर हजारी के अनुसार जनता जो फैसला देगी उसे स्वीकार करेंगे. दिल्ली में एनडीए की सरकार नहीं थी. इसलिए हम लोगों के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. एनडीए पहले से ज्यादा ही गेन करेगा. जदयू मंत्री महेश्वर हजारी का यह भी कहना है पूरी तरह रिजल्ट आने के बाद इस पर मंथन भी होनाी चाहिए. साथ ही पार्टी उच्च स्तरीय बैठक भी करेगी. महेश्वरी ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसको देखते हुए जनता 200 से अधिक सीटों पर एनडीए को जीत दिलाएगी.