बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार के युवाओं की नहीं बल्कि अपनी बेरोजगारी से परेशान हैं तेजस्वी यादव' - RJD MLA Rajesh Tiwari

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर प्रदेश में सियासत तेज है. सत्ता पक्ष के नेताओं ने जहां इसे फ्लॉप शो कहा है वहीं, आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव का लगातार बचाव किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 27, 2020, 10:59 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी युवाओं के लिए बल्कि अपने लिए चिंतित हैं.

मदन सहनी, मंत्री

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि लालू परिवार का जो पुराना बैकग्राउंड है, उससे तेजस्वी यादव बाहर नहीं निकल सके हैं. एक बार गलती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण उप मुख्यमंत्री बन गए थे. लेकिन, घोटाला में लग गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कन्हैया की महारैली में केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार, साथ लड़ने की कही बात

आरजेडी ने किया पलटवार

जेडीयू के आरोपों पर आरजेडी विधायक ने पलटवार किया है. आरजेडी विधायक राजेश तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जेडीयू के मंत्री गलत बोल रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार ही लालू यादव से मिलने गए थे और एक बार मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया था. नीतीश कुमार ने उस समय कहा था आगे तो सत्ता तेजस्वी ही संभालेंगे. लेकिन, अब वह पलट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details