बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बोले जयंत राज..'नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश नहीं कर सकता' - JDU minister Jayant Raj statement

इनदिनों उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए है. इससे जदयू की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में जदयू के मंत्री जयंत राज ने बातचीत के दौरान कई सारी बातें ( JDU minister Jayant Raj statement) बताई.. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कभी कमजोर नहीं हो सकती और न ही इनके खिलाफ कोई साजिश कर सकता है. उपेंद्र कुशवाहा को हमारे नेता ने बहुत आगे बढ़ाया अब उनका किससे क्या डील हुआ है वही बताएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 25, 2023, 3:25 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा पर मंत्री जयंत राज का बयान

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. यहां राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है. जदयू में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा रखी है. इनदिनों उपेंद्र कुशवाहा कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. नीतीश कुमारको कमजोर करने की साजिश का भी आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पार्टी के मंत्री जयंत राज का कहना है कि नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश कर नहीं सकता है.

ये भी पढ़ेंः CM Nitish On Upendra Kushwaha: 'जितना जल्दी जाना हो.. चले जाएं'- उपेंद्र कुशवाहा को CM नीतीश की सलाह

जदयू डील नहीं करती विकास करती हैःजदयू के मंंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कभी कमजोर नहीं हो सकती और न ही इनके खिलाफ कोई साजिश कर सकता है. उपेंद्र कुशवाहा को हमारे नेता ने बहुत आगे बढ़ाया अब उनका किससे क्या डील हुआ है वही बताएंगे. किसी के आने जाने से पार्टी पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी के विलय के समय कोई डील हुई थी जो पूरी नहीं हुई है और इसी से नाराज हैं जयंत राज ने कहा कि हमारे नेता कोई डील नहीं करते हैं बिहार के विकास के लिए काम करते हैं. उनका भले कहीं डील हुआ होगा.

"नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कभी कमजोर नहीं हो सकती और न ही इनके खिलाफ कोई साजिश कर सकता है. उपेंद्र कुशवाहा को हमारे नेता ने बहुत आगे बढ़ाया अब उनका किससे क्या डील हुआ है वही बताएंगे. किसी के आने जाने से पार्टी पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. हमारे नेता कोई डील नहीं करते हैं बिहार के विकास के लिए काम करते हैं उनका भले कहीं डील हुआ होगा" - जयंत राज, मंत्री

हर तरह से उपेंद्र कुशवाहा को मिला सम्मानः जयंत राज ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को हमारे नेता ने विधायक बनाया और फिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया. जब अगला विधानसभा चुनाव हार गए तो पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने पार्टी छोड़ दी. फिर जब पार्टी में लौटे तो हमारे नेता ने उनको राज्यसभा भेजा, लेकिन फिर से उन्होंने पार्टी छोड़ दी और इस बार जब आए हैं तो पार्टी में उन्हें संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया और एमएलसी भी बनाया है. अब उनकी क्या सोच है यह तो उपेंद्र कुशवाहा ही बता सकते हैं.

मांगने पर पद मिलने लगे तो डिप्टी सीएम के लिए लोग लाइन में लग जाएः उप मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा पर जयंत राज ने कहा कि मंत्रिमंडल को लेकर फैसला नेता का काम है. नेता अपनी जरूरत के हिसाब से किसी को सरकार में, तो किसी को पार्टी संगठन में जिम्मेवारी देते हैं. यदि कोई इस तरह से मांगने लगे तो डिप्टी सीएम और मंत्री के लिए लाइन में लोग खड़ा हो जाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी के कमजोर होने की बात कहने पर जयंत राज का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कभी कमजोर नहीं हो सकती है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद पर थे उपेंद्रः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि पवेलियन में उन्हें बैठाया गया है, इस पर जयंत राज ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जदयू संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद पार्टी में दूसरा महत्वपूर्ण पद है. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश किए जाने की बात भी कही थी. इस पर जयंत राज का कहना है कि हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश कर ही नहीं सकता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में न कभी पार्टी कमजोर हुई और न ही इनके खिलाफ कोई साजिश कर सकता है.

लव-कुश वोट बैंक पर नहीं पड़ेगा असरःउपेंद्र कुशवाहा के पार्टी से बाहर जाने पर कुशवाहा वोट पर असर पड़ने की बात पर जयंत राज का कहना है कि लवकुश आपस में भाई हैं और उसके संरक्षक नीतीश कुमार हैं. यदि कोई चाहेगा भी इधर-उधर करना तो होने वाला नहीं है. जयंत राज का कहना है कि पार्टी में कई लोग आए कई लोग गए तो किसी के आने जाने से कोई असर पार्टी पर नहीं पड़ने वाला है. उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पार्टी के अंदर भी अब मंत्री बोलने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बयान दे रहे हैं कि जितनी जल्दी हो चले जाएं, ऐसे में साफ है कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए अब जदयू में बने रहना आसान नहीं होगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details