जदयू के मंत्री जयंत राज की चंद्रशेखर के बयान पर टिप्पणी पटना:बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. दरअसल, हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने रामचरितमानस की पोटैशियम साइनाइड से तुलना कर दी. इसको लेकर एक बार फिर से सियासत गर्म हो चुकी है. कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने कहा था कि 56 तरह का व्यंजन परोस कर उसमें पोटैशियम साइनाइड मिला दीजिए तो क्या होगा ? हिंदू धर्म ग्रंथ का हाल भी ऐसा ही है. इस पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें :Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान
'जेडीयू को चंद्रशेखर के बयान से कोई मतलब नहीं' : शिक्षा मंत्री के इस बयान पर में लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री जयंत राज ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड को इस बयान से कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा उन्होंने मंत्री चंद्रशेखर को नसीहत देते हुए कहा है कि वह अपना विभाग संभालें. शिक्षा विभाग इन दोनों अच्छा काम कर रहा है. चर्चाएं हो रही है ऐसे में अपने विभाग को संभालने के बजाय अनर्गल बयान देते नजर आ रहे हैं.
"शिक्षा मंंत्री का जो बयान है उसे किसी स्थिति में हमलोग नहीं मानते हैं. वह उनका निजी बयान है. वह खुद जाने की वह किस तरह का बयान दे रहे हैं. हमलोगों का उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं हैं. जेडीयू उनके बयान को नहीं मानती है".-जयंत राज, मंत्री, बिहार सरकार
'विभाग के काम पर ज्यादा ध्यान दें चंद्रशेखर' : मंत्री जयंत राज ने कहा कि अभी विभाग की जो चर्चा हो रही है. वह बहुत अच्छी चर्चा हो रही है. अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. नीचे स्तर से स्कूल को लेकर जो काम हो रहा है. उसी लोगों को बीच सकारात्मक चर्चा हो रही है. स्कूल समय पर खुल रहा है. विद्यार्थी स्कूल जा रहे हैं. इसलिए वह अपने विभाग पर ज्यादा ध्यान दें. हमलोग उनके बयान को नहीं मानते हैं.
बीजेपी कर रही पलटवार :रामचरितमानस पर विवादित बयान को लेकर भाजपा के नेता नीतीश सरकार पर पलटवार कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि नीतीश सरकार चुप क्यों हैं. उनके मंत्री लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के मंत्री ने इस बयान पर पल्ला झड़ते हुए नसीहत दी है कि मंत्री चंद्रशेखर को अपना विभाग संभालना चाहिए.