बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गिरिराज जी स्कूल ड्रेस का मामला बिहार सरकार देखेगी, आप अपने विभाग पर ध्यान दीजिए' : जयंत राज - बिहार इस्लामिक स्टेट

JDU Minister Attacks On Giriraj Singh: बिहार के स्कूल में हिजाब पहनने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू-नीतीश पर बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने का आरोप लगाया है, तो वहीं जेडीयू की तरफ से उनपर पलटवार किया गया है. जदयू कोटे से मंत्री जयंत राज ने गिरिराज सिंह को खरी-खोटी सुनाई है. पढ़ें पूरी खबर.

गिरिराज सिंह को जेडीयू ने दी सलाह
गिरिराज सिंह को जेडीयू की सलाह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 3:42 PM IST

देखें वीडियो

पटना: शेखपुरा स्कूल में ड्रेस कोड के जगह हिजाब पहनकर आने के मामले पर विवाद तूल पकड़ रहा है.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है और बिहार को मुस्लिम स्टेट बनाने की बात कही है. गिरिराज के इस बयान पर जदयू की तरफ से पलटवार किया गया है.

'हिंदु-मुस्लिम करते हैं गिरिराज सिंह': इस पूरे मामले पर जदयू के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि गिरिराज सिंह को सिर्फ हिंदू मुस्लिम करना आता है, उन्हें अपने विभाग की कोई चिंता नहीं है. कहा कि उनका ध्यान सिर्फ एक ही मामले पर रहता है, कोई भी छोटा से छोटा मामला हो उसको पिंच करते हैं और उसे मुद्दा बनाते हैं.

विभाग पर ध्यान देने की सलाह:मंत्री जयंत राज ने गिरिराज सिंह को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग मिले उनको लंबा समय हो गया है, लेकिन बिहार के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. गिरिराज सिंह जितना ध्यान इन बातों पर देते हैं, अगर इतना अपने विभाग पर देते तो बेहतर होता. उन्हें इतना ध्यान और संवेदनशीलता अपने विभाग पर भी दिखानी चाहिए.

'मामले को सुलझाएगी सरकार':जदयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि ड्रेस कोड का मामला है. वहां के विद्यार्थी क्या पहनना चाहते हैं और सरकार का क्या नियम है ? उसको सरकार देखेगी. ये सामाजिक मामला है, सरकार इसको अच्छे ढंग से सॉल्व कर लेगी. गिरिराज सिंह को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

बिहार" सरकार संवेदनशील सरकार है. गिरिराज सिंह को अपने विभाग की चिंता करनी चाहिए. बिहार के विकास को लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए की क्या कर रहे हैं, क्या नहीं कर रहे हैं ? वह सब तो करेंगे नहीं, सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने में लगे रहते हैं."-जयंत राज, मंत्री, बिहार सरकार

गिरिराज सिंह ने क्या कहा था?:बता दें किबीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि लालू और नीतीश बाबू के राज में बिहार के स्कूलों में भी अब ड्रेस कोड में हिजाब जबरन शामिल कराया जा रहा है. मना करने पर बिहार में शिक्षकों का सर तन से जुदा होगा. नीतीश कुमार और लालू यादव को बताना चाहिए कि अब बिहार के सनातनी कहां जाएंगे? वोट के खातिर वो बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:स्कूल में ड्रेस कोड का विरोध, धार्मिक पोशाक पहनाकर विद्यालय भेजने पर आमादा अभिभावक, हेडमास्टर को दी धमकी

बिहार में हिजाब के बहाने कॉमन सिविल कोड की मांग तेज, BJP ने बताया जरूरी तो JDU-RJD ने जताया ऐतराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details