पटना: हैदराबाद और बक्सर जैसी घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं ने इस घटना की निंदा की है. जेडीयू कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह ने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना को जल्द से जल्द रोका जाए.
जय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की वारदात को रोकने के लिए केंद्र सरकार को पूरे राज्यों के सीएम के साथ मिलकर इस संबंध में बैठक करनी चाहिए. इस मामले पर देश में एक कड़ा कानून लाए. जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है. यह बहुत चिंताजनक है.