बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले JDU मंत्री जय कुमार सिंह- दुष्कर्म की घटना को रोकने के लिए केंद्र सरकार लाए कड़े कानून - jay kumar singh

जय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की वारदात को रोकने के लिए केंद्र सरकार को पूरे राज्यों के सीएम के साथ मिलकर इस संबंध में बैठक करनी चाहिए. इस मामले पर देश में एक कड़ा कानून लाए.

जय कुमार सिंह
जय कुमार सिंह

By

Published : Dec 4, 2019, 4:47 PM IST

पटना: हैदराबाद और बक्सर जैसी घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं ने इस घटना की निंदा की है. जेडीयू कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह ने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना को जल्द से जल्द रोका जाए.

जय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की वारदात को रोकने के लिए केंद्र सरकार को पूरे राज्यों के सीएम के साथ मिलकर इस संबंध में बैठक करनी चाहिए. इस मामले पर देश में एक कड़ा कानून लाए. जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है. यह बहुत चिंताजनक है.

जेडीयू मंत्री जय कुमार सिंह

'दोषियों को मिले कड़ी सजा'
बक्सर में हैदराबाद जैसी दुहराई गई दुष्कर्म की घटना पर मंत्री जय कुमार ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. पूरा देश आक्रोश में है. उन्होंने बताया कि लोग अब आंदोलन कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है. जेडीयू मंत्री ने ये भी बताया कि बक्सर दुष्कर्म घटना में पुलिस की टीम काम कर रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:- बक्सर दुष्कर्म मामले को लेकर पत्रकारों ने पूछे सवाल तो भड़क गए DIG, देने लगे नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details