पटना: सुशांत सिंह मामले में बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने सीबीआई जांच की मांग की है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जिस तरह से रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आ रहा है. उससे सभी लोगों के मन में तरह-तरह के संदेह हैं. रिया ने एक विष कन्या की तरह सुशांत को अपने प्यार के जाल में फंसाकर सुपारी किलर का काम किया है. सीबीआई जांच से सब कुछ साफ-साफ हो जाएगा.
'सीबीआई जांच के बाद कई रहस्य से उठेगा पर्दा'
जदयू मंत्री ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करनी चाहिए. सुशांत सिंह बहुत टैलेंटेड युवा थे, जिस तरह से उन्होंने इतनी कम उम्र में लोकप्रियता हासिल की थी. उससे फिल्मी दुनिया के लोगों ने साजिश के तहत उन्हें हटाने का काम किया है.
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो) उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में पहले भी कई कई टैलेंटेड लोगों की हत्या हो चुकी है. और उनके साथ न्याय नहीं हुआ था. जदयू मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई जांच कराने की मांग की.
'विष कन्या की तरह सुशांत को प्रेम जाल में फंसाया'
महेश्वर हजारी ने कहा रिया चक्रवर्ती का नाम जिस तरह से पूरे प्रकरण में सामने आ रहा है. उससे कई संदेह उजागर हो रहे हैं. रिया च्रकवर्ती ने विष कन्या की तरह सुशांत को प्रेम जाल में फंसाया और एक सुपारी किलर की भूमिका निभाने का काम किया है. इसलिए सीबीआई जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार चाहती है, सुशांत सिंह परिवार को न्याय मिले.
'सुशांत के परिवार के साथ बिहार सरकार'
जदयू मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा किसुशांत सिंह को आत्महत्या का फैसला किन परिस्थितियों में लेना पड़ा. इस पर अभी रहस्य बना हुआ है मुंबई पुलिस पिछले 40 दिनों से जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन अब सुशांत के परिवार वालों को न्याय मिलने का भरोसा नहीं है. उन्होनें बताया कि सुशांत के परिवार के साथ बिहार सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ा है.
गौरतलब है कि सुशांत के परिवार ने बीते दिनों पटना में एफआईआर कराया था. सुशांत के पिता ने दर्ज एफआईअर में कई तरह के सवाल उठाए हैं. खासकर रिया चक्रवर्ती की भूमिका को लेकर. इसलिए इस पूरे मामले में परिवार निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है. इस मामले में बिहार सरकार की ओर से पहल भी हुई है और अब मंत्री महेश्वर हजारी ने भी सीबीआई जांच की मांग कर दी है.