पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ रहे हैं. बिहार की 40 सीटों पर रुझान आने शुरू हो चुके हैं. बिहार में फिर एक बार एनडीए को बंपर बढ़त दिख रही हैं.
रुझानों में बढ़त के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं में उत्साह, पार्टी कार्यालय में आतिशबाजी की तैयारी - महगठबंधन
रुझानों में बढ़त हासिल करने के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. खासतौर पर जेडीयू कार्यकर्ता जीत की खुशी मनाने की तैयारी में जुट गए हैं.
रुझानों में बढ़त हासिल करने के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. खासतौर पर जेडीयू कार्यकर्ता जीत की खुशी मनाने की तैयारी में जुट गए हैं. जदयू के प्रदेश कार्यालय के बाहर जश्न की तैयारी की जा रही है. कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए टेंट का निर्माण कर चुके हैं. साथ ही पटाखे बी लाए गए हैं और मिठाइयां भी बांटने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
जेडीयू दफ्तर के बाहर बैंड बाजा भी बुलाया गया है. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए और महगठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. शुरुआती रुझानों में बिहार की 29 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ता भी जुटने लगे हैं.