पटना:बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है. जेडीयू ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को फुलवारीशरीफ के प्रखंड कार्यालय में जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. इस बैठक में स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक मौजूद रहे. बैठक में दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से चुनाव से पहले बूथ कमिटी के साथ-साथ टोला अध्यक्ष का चयन के लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जेडीयू चुनाव से पहले सभी प्रखंडों के साथ-साथ टोला में भी अपने कार्यालय की स्थापना करना चाहता है. इस दिशा में लगातार कोशिश भी जारी है.