बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2020 की रणनीतियों पर चर्चा के लिए JDU ने की समीक्षा बैठक - Achievements of Nitish government

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से चुनाव से पहले बूथ कमिटी के साथ-साथ टोला अध्यक्ष का चयन के लेकर चर्चा हुई. इस दिशा में लगातार कोशिश भी जारी है.

JDU ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 12, 2019, 8:11 PM IST

पटना:बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है. जेडीयू ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को फुलवारीशरीफ के प्रखंड कार्यालय में जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. इस बैठक में स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक मौजूद रहे. बैठक में दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से चुनाव से पहले बूथ कमिटी के साथ-साथ टोला अध्यक्ष का चयन के लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जेडीयू चुनाव से पहले सभी प्रखंडों के साथ-साथ टोला में भी अपने कार्यालय की स्थापना करना चाहता है. इस दिशा में लगातार कोशिश भी जारी है.

JDU ने की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें:मिशन 2020 की तैयारियों में जुटी JDU, आरसीपी सिंह बोले- हम रहते हैं हमेशा तैयार

नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाई
बैठक के दौरान श्याम रजक ने कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार के कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने जनता की भलाई और राज्य के विकास के कई योजनाएं चलाई हैं. सरकार की सात निश्चिय योजना की जानकारी हर घर तक पहुंचनी चाहिए. कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करें ताकि वह इनका लाभ ले सकें.

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details