पटना: जदयू महिला की ओर से आज लोकसभा प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की नई टीम की भी घोषणा कर दी गई है. प्रदेश जदयू महिला अध्यक्ष श्वेता विश्वास और प्रभारी सुहेली मेहता ने 36 लोकसभा प्रभारियों और 35 जिला अध्यक्षों की नई टीम तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:अवैध वसूली में कार्रवाई, SP ने थानाध्यक्ष समेत 15 जवानों को किया निलंबित
चुनाव के बाद लगातार फेरबदल
जदयू संगठन में विधानसभा चुनाव के बाद लगातार फेरबदल किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर लोकसभा प्रभारी जिलाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी, युवा और महिला मोर्चा के साथ विभिन्न प्रकोष्ठ की नई टीम तैयार कर ली गई है. महिला मोर्चा की ओर से भी जिला अध्यक्षों और लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है. बता दें कि 36 लोकसभा प्रभारियों की सूची और 35 जिला अध्यक्षों की टीम तैयार कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें:सीतामढ़ी: शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा शहीद, चौकीदार घायल
जदयू महिला मोर्चा पर विशेष ध्यानविधानसभा चुनाव में पार्टी का परफॉर्मेंस बहुत बेहतर नहीं रहा है. लेकिन आधी आबादी का वोट जदयू को इस बार भी मिला है. साथ ही पार्टी ने इस बार भी जदयू महिला मोर्चा पर विशेष ध्यान दिया है. नई टीम में कई पुराने चेहरे को भी मौका दिया गया है. साथ ही नये चेहरे को भी शामिल किया गया है. महिला लोकसभा प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को जल्द ट्रेनिंग भी दी जाएगी.