बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: JDU ने 32 जिलों में प्रखंड लेवल पर बनाई नई टीम, संगठन स्तर पर लिए कई फैसले

जदयू ने 32 जिलों में प्रखंड लेवल पर नई टीम बनाई है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अनन्त कुमार सोनी और हरेश कुमार सिंह ने आज प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के समक्ष जनता दल (यू.) की सदस्यता ग्रहण की.

JDU made team in bihar
JDU made team in bihar

By

Published : Feb 24, 2021, 6:42 PM IST

पटना:पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आज प्रदेश के (32) जिलों के प्रखण्ड अध्यक्षों की अद्यतन सूची जारी की है. जिसमें गोपालगंज, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, भागलपुर, बांका, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना और बाढ़ शामिल है.

ये भी पढ़ें:'मोदी है तो मुमकिन है, अगर मोदी जी चाहते तो वो ट्रंप के नाम पर भी स्टेडियम का नाम रख सकते थे'

संगठन स्तर पर कई फैसले
जदयू में आज कुछ बसपा के नेता भी शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने सबको पार्टी की सदस्यता दिलाई. जदयू में संगठन स्तर पर कई फैसले हुये हैं. लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष की नई टीम बनाई गई है और आज प्रखंड स्तर पर भी नई टीम की घोषणा हो गई है.

"शेष नौ (9) जिलों बगहा, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, नालन्दा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, पूर्णियां और सारण के प्रखण्ड अध्यक्षों की अद्यतन सूची बाद में जारी की जायेगी"- उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता


बसपा नेता हुए शामिल
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अनन्त कुमार सोनी और हरेश कुमार सिंह ने आज प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के समक्ष जनता दल (यू.) की सदस्यता ग्रहण की. उपरोक्त नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बताया कि आज बिहार में जनता दल (यू.) का कोई विकल्प नहीं है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का हर क्षेत्र में चैतरफा विकास हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना: मगध महिला कॉलेज के छात्रावास का तेजी से हो रहा निर्माण, मिलेंगी कई सुविधाएं

जदयू से जुड़ रहे लोग
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुये कहा कि आज समाज के हर तबके के जागरूक लोग जनता दल (यू.) से लगातार जुड़ रहे हैं. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, अनिल कुमार और चन्दन कुमार सिंह सहित पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जदयू में संगठन को मजबूत करने के साथ कुनबा बढ़ाने पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. कई दलों के बागी नेता जदयू में शामिल हो चुके हैं और यह सिलसिला लगातार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details