बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विरोध करने वालों के घर पर ED-CBI को भेज देती है BJP', राधा चरण साह के ठिकानों पर छापेमारी से भड़के JDU के नेता - जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. जनता दल यूनाइटेड ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये कोई नई बात है. जो भी बीजेपी का विरोध करेगा, उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही.

राधा चरण साह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
राधा चरण साह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 4:23 PM IST

जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना:जेडीयू एमएलसी राधा चरण साहके ठिकानों पर ईडी की आज भी छापेमारी हुई है. ईडी और सीबीआई की रडार पर पहले भी राधा चरण साह रहे हैं. वहीं ईडी की छापेमारी पर जेडीयू नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह कोई नई बात है क्या? वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमलोग इन छापों से घबराने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpur News : आरा में JDU MLC राधा चरण साह के घर ED की रेड, अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी

"ये कोई नई बात है. कोई भी नेता अगर भाजपा के खिलाफ अपनी बात रखते हैं या विरोध करते हैं तो केंद्र सरकार उसके खिलाफ ईडी-सीबीआई पहुंचा देती है लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं है"-उमेश कुशवाहा, अध्यक्ष, बिहार जेडीयू

'हमलोग घबराने वाले नहीं': वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हो रही है लेकिन इन सबसे से कोई घबराने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ रहेंगे, वह सब सत्यवादी हरिश्चंद्र की तरह हैं और दूध के धुले हुए हैं लेकिन जो बीजेपी से अलग देश की राजनीति करेंगे, वह सब भ्रष्टाचारी और गलत हो जाते हैं. इनके पास जो वाशिंग मशीन है, जिसमें डालते ही अजित पवार साफ और स्वच्छ छवि के हो गए.

"ये सब घटना कोई पहली बार हो रही है. इससे कोई घबराने वाला है. रोज तो यही हो रहा है. जो लोग भाजपा के साथ रहेंगे, वह सत्य हरिश्चंद्र. वहीं जो लोग उनसे अलग राजनीति करेंगे देश में, वो भ्रष्टाचारी और गलत हो जाते हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा के पास जो वाशिंग मशीन है, जिसमें डालने से अजित पवार जैसे लोग नीट एंड क्लीन हो जाते हैं, आखिर उसका नंबर क्या है?"- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

क्यों पड़ी राधा चरण साह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी?:दरअसल, ईडी ने ब्रॉ़डसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर बिहार-झारखंड और ओडिशा में छापेमारी की है. इसमें ब्रॉ़डसन सुभाष यादव और राधा चरण साह समेत कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं. उनके ठिकानों पर पहले भी कई बार छापे पड़ चुके हैं. टैक्स चोरी के मामलों में ये कार्रवाई हुई है. आय से अधित संपत्ति को लेकर भी फरवरी में आयकर विभाग ने उनके आरा और पटना स्थित ठिकानों पर रेड मारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details