बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीलम देवी के आरोप पर बोली JDU- घर में मिले हैं हथियार, अब कोर्ट में सफाई दें अनंत सिंह

अनंत सिंह की पत्नी की तरफ से बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर लगाए गए आरोप पर जेडीयू ने बचाव किया है. जेडीयू नेताओं ने सलाह देते हुए कहा है कि अनंत सिंह को अपनी बात कोर्ट में कहनी चाहिए.

अनंत सिंह के आरोपों पर जवाब देते जेडीयू नेता

By

Published : Aug 29, 2019, 1:48 PM IST

पटनाः एएसपी लिपि सिंह पर लगाये जा रहे आरोप पर जेडीयू ने बचाव किया है. जेडीयू नेताओं ने आरोप लगाने की जगह अनंत सिंह को कोर्ट में अपनी बात रखने की सलाह दी है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाए थे. इस पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अनंत सिंह पर दर्ज मामले के तहत ही कार्रवाई हुई है.

कोर्ट में अपनी बात रखें अनंत सिंह
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह ने अनंत सिंह को कोर्ट में सफाई देने की बात कही है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अनंत सिंह कभी हमारे साथ रहे हैं, लेकिन आज आरोपी हैं, उनके घर से एके-47 हथियार मिला है. उन्हें अपनी बात कोर्ट में रखनी चाहिए. कोर्ट पर किसी का दबाव नहीं है.

साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह

अधिकारी पर आरोप लगाना सही नहीं
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब राजनीति में आ गई हैं. उन्हें सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदारी के साथ बात करनी चाहिए. पुलिस ने प्रमाण के साथ कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं है. ऐसे में किसी अधिकारी पर आरोप लगाना सही नहीं है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

नीलम देवी के आरोप पर जेडीयू की सफाई
वहीं, अनंत सिंह के पक्ष में विपक्ष के कई दल खुलकर समर्थन में आ गए हैं. विपक्षी दल के नेता सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं. 2 दिन पहले ही अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. अनंत सिंह की पत्नी ने पूरे मामले में लिपि सिंह की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था. ऐसे में जेडीयू नेताओं ने सफाई देते हुए कोर्ट में अपनी बात रखने की सलाह दी है.

अनंत सिंह के घर से एके-47 हुआ था बरामद
गौरतलब है, कि मोकामा विधायक अनंत सिंह कभी जेडीयू नेताओं के खासम खास हुआ करते थे. लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह ने बागी तेवर अपनाते हुए पत्नी को ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाया था. वहीं 16 अगस्त को उनके घर से पुलिस की छापेमारी में एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी हुई थी. बाहुबली विधायक और केयर टेकर के खिलाफ बाढ़ थाना में यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं, अनंत सिंह खुद को निर्दोष कहते हुए विरोधियों की साजिश बता चुके हैं. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया था, हालांकि विधायक फिलहाल सरेंडर करने के बाद बेऊर जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details