पटना:मेवालाल चौधरी के मामले को लेकर पहले विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर था तो अब सत्तापक्ष के लोग विपक्ष पर हमलावर हैं. यह अलग बात है कि मेवालाल चौधरी से इस्तीफा ले लिया गया है. लेकिन आरोपों की राजनीति जारी है. जेडीयू के दिग्गज अब तेजस्वी यादव से सवाल पूछ रहे हैं.
'मैं मेवालाल चौधरी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सुचिता के आधार पर इस्तीफा दे दिया. नीतीश कुमार अपने सुशासन का परिचय देते रहे हैं. आर्यन सिंह और रामाधार सिंह के मामले में ऐसे मिसाल पेश किए जा चुके हैं. दोषमुक्त होने के बाद ही हमने लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया. तेजस्वी यादव को इस पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. तेजस्वी यादव को भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.'- वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष,जेडीयू