पटनाःबिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (HAM Chief Jitanram Manjhi) ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालाय में जेडीयू सहित अन्य दलों के नेताओं को हम पार्टी की सदस्यता (JDU Leaders Joined HAM Party) दिलाई. मिलन समारोह में जेडीयू युवा प्रकोष्ठ के सुनील कुमार, राजेश कुमार, मेधा देवी सहित अन्य नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हम पार्टी का दामन थामा.
इसे भी पढ़ें- मांझी का डैमेज कंट्रोल भोजः पूर्व CM बोले- ब्राह्मणों का सम्मान है.. मुझसे कोई नाराज नहीं
नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि उनकी यह पार्टी साल 2015 की पार्टी है. संगठन का लगातार विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी काम कर रही है, उससे दूसरे दल के लोग प्रभावित हो रहे हैं.