बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi ke Liye Tadapta Bihar पोस्टर पर JDU को आपत्ति नहीं, कहा- कार्यकर्ताओं का ऐसा सोचना स्वभाविक लेकिन.. - Tejashwi ke Liye Tadapta Bihar

'तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार' (Tejashwi ke Liye Tadapta Bihar) पोस्टर पर बिहार में सियासत गरमा गई है. विपक्ष जहां इसको लेकर महागठबंधन की सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं जेडीयू को इससे कोई ऐतराज नहीं है. मंत्री लेसी सिंह और जमा खान ने कहा कि इसमें क्या गलत है. हर पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनका नेता शीर्ष पद पर पहुंचे.

तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार
तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 4:39 PM IST

आरजेडी के पोस्टर पर जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना:आरजेडी की ओर से पिछले दिनों एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा गया था किडिप्टी सीएम तेजस्वी यादवके लिए बिहार तड़प रहा है. अब आरजेडी के पोस्टर पर जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हैं और उनकी सहमति से ही सरकार फैसला लेती है, इसलिए तेजस्वी तो सरकार में ही हैं. जनता के फैसले में उनकी भूमिका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिलकर सरकार चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'ना हमको मुख्यमंत्री बनना है.. ना इनको प्रधानमंत्री बनना है', नीतीश के सामने बोले तेजस्वी

"बिहार में महागठबंधन की मजबूत सरकार है. हालांकि हर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने नेता के बारे में पोस्टर और बयानों से अपनी बात रखते हैं. इसको दूसरे अर्थ में लेने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री बनने की उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है और ना ही महागठबंधन में ऐसी कोई बात है. हर पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपनी भावना व्यक्त करते रहते हैं. हम लोग भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने कभी नहीं कहा कि हम प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं"- लेसी सिंह, मंत्री, खाद्य आपूर्ति विभाग

'कार्यकर्ता तो ऐसा चाहते ही हैं': वहीं जेडीयू कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी कहा कि महागठबंधन एकजुट और मजबूत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्टर का कोई असर नहीं पड़ता है. हर पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं लेकिन हम लोगों की ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच यही है कि दिल्ली में जो लोग सत्ता में हैं, उन्हें बाहर करना है.

"बिहार में महागठबंधन एकजुट और मजबूत है. इस तरह के पोस्टर का किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा. पार्टी के कार्यकर्ता का ऐसा सोचना स्वभाविक है लेकिन अभी हमलोगों का एक ही लक्ष्य है कि 2024 में केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाना. मुख्यमंत्री की भी सोच है"- जमा खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details