पटना: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) और जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर राजनीति गर्म है. विपक्ष की मांग पर जातीय जनगणना के पक्ष में मुख्यमंत्री ने हामी तो भर दी. लेकिन जनसंख्या नियंत्रण कानून पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है. वहीं बीजेपी का बयान थोड़ा अलग आ रहा है. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बने लेकिन जातीय जनगणना ना हो.
यह भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में BJP लेकिन जातीय जनगणना पर नहीं, देखें वीडियो
बीजेपी द्वारा दिए जा रहे बयान के बाद जदयू के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जो कुछ फैसला लेंगे, वही हम लोगों का फैसला होगा. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर 'बचौल' ने कहा है कि जातीय जनगणना का कोई फायदा नहीं. इससे समाज में वैमनस्यता फैलेगी.