बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश को नोबेल देने की उठी मांग, विपक्ष ने कहा- पहले पटना में जलजमाव के लिए मिले ईनाम - राजद प्रवक्ता रामानुज सिंह

राजद ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा, तो जेपी, लोहिया और गांधी की आत्मा कराह उठेगी.

du leaders Demanding Nobel Prize for Nitish Kumar
नीतीश कुमार को नोबेल प्राइज देने की उठी मांग

By

Published : Nov 29, 2019, 4:34 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार को पुरस्कार दिलाने के लिए जेडीयू नेताओं के बीच होड़ लग गई है. कोई नीतीश कुमार के लिए नोबेल प्राइज की मांग कर रहा है. तो कोई भारत रत्न की वकालत करने में जुटा है. वहीं, जेडीयू नेताओं की मांग पर विपक्ष ने कड़ा प्रहार किया है.

'जल जीवन हरियाली के लिए मिलेपुरस्कार'
नीतीश कुमार के लिए पुरस्कार मांगने वालों की कतार लंबी होती जा रही है. पहले तो विधान पार्षद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल प्राइज देने की मांग कर रहे थे. खालिद अनवर ने तर्क दिया था कि जल जीवन हरियाली एक क्रांतिकारी कदम है. इसके लिए नीतीश कुमार को पुरस्कृत किया जाना चाहिए. वहीं, जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया. लेकिन उन्होंने कहा कि जब उन्हें नोबेल प्राइज दिया जा सकता है तो भारत रत्न क्यों नहीं?

ये भी पढ़ें:लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 दिसंबर को अगली तारीख

जलजमाव के लिए पुरस्कार दिया जाए- राजद
जेडीयू नेताओं की मांग पर बीजेपी ने भी मुहर लगाई है. भाजपा मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं और उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में अच्छे काम किए हैं. इसके लिए उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए. नेताओं की मांग पर राजद ने करारा वार किया है.

राजद प्रवक्ता रामानुज सिंह का बयान

पार्टी प्रवक्ता और विधायक रामानुज सिंह ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा, तो जेपी, लोहिया और गांधी की आत्मा कराह उठेगी. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को जलजमाव के लिए पुरस्कार दिया जाए या फिर आरएसएस को मजबूत करने के लिए पुरस्कृत किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details