बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज के ट्वीट पर JDU अब भी नाराज, कहा- सूरज पर थूकने वाले को पता है, थूक कहां गिरेगी?

बुधवार को गिरिराज सिंह का एक और फोटो वाला ट्वीट सामने आ गया. जिसमें वह नित्यानंद राय को बधाई देते दिख रहे हैं. इसको लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है.

जेडीयू नेता

By

Published : Jun 5, 2019, 9:00 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के इफ्तार वाले फोटो ट्वीट से बिहार की सियासत गर्म है. जदयू नेताओं की नाराजगी अभी भी कम नहीं हुई है. एक ओर जहां जदयू प्रवक्ता संजय सिंह इस बात से खुश हैं कि गिरिराज सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फटकार लगाई है. जो उनके कहने पर हुआ था. तो वहीं, दूसरी तरफ जदयू के कई नेताओं ने नए बयान जारी किए हैं.

जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि सूरज पर थूकने वालों को पता है कि थूक कहां गिरेगा. वहीं, मंत्री महेश्वर हजारी ने भी नसीहत दी और कहा कि गिरिराज सिंह को इस तरह का ट्वीट नहीं करना चाहिए.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री ने दी सफाई
मालूम हो कि गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, मांझी और सुशील मोदी की इफ्तार वाली जो फोटो ट्वीट की उससे बवाल मच गया. राजनीतिक उथल-पुछल अब भी थम नहीं रही है. जदयू की ओर से इस राजनीतिक बवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी गई है. उन्होंने नीतीश कुमार की पूजा करते हुए फोटो और वीडियो भी जारी किया. यहां तक कि सुशील मोदी ने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मैं 25 साल से इफ्तार करता हूं और हॉली मिलन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी सफाई आई. लेकिन, इसके बाद भी जदयू नेताओं का बयान नहीं थमा है.

गिरिराज और नित्यानंद का फोटो वायरल
महेश्वर हजारी ने कहा कि गिरिराज सिंह का ट्वीट ठीक नहीं था. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह इस बात से खुश नजर आए कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाई है. लेकिन, बुधवार को गिरिराज सिंह का एक और फोटो वाला ट्वीट सामने आ गया. जिसमें वह नित्यानंद राय को बधाई देते दिख रहे हैं. इसको लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई कि अमित शाह ने नित्यानंद राय को गिरिराज सिंह के पास भेज कर सब को मैसेज दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details