वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट किया था. उस ट्वीट के जवाब में बीजेपी नेता सुशील मोदी (BJP Leader Sushil Modi) ने कहा था कि आज से 6 महीने पहले तक जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठकर रेडियो पर मन की बात सुना करते थे और आज बात को पलट रहे हैं. बीजेपी नेता के इस बयान पर बिहार के वित्त मंत्री सह जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी केवल बयानबाजी करने का काम करते हैं, हम लोगों ने कभी भी प्रधानमंत्री के मन की बात नहीं सुनी है.
ये भी पढ़ें- 2024 Lok Sabha Elections: 'तय हो गया.. सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव'- ललन सिंह
"सुशील मोदी केवल बयानबाजी करने का काम करते हैं. हम लोगों ने कभी भी प्रधानमंत्री के मन की बात नहीं सुनी है. सुशील मोदी के साथ इससे पहले वाले सरकार में भी हम लोग मंत्री थे साथ में थे, लेकिन आज तक कभी भी मन की बात नहीं सुनी है."- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री
सीएम नीतीश का सभी नेता कर रहे स्वागत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना मन बहलाने के लिए घूम रहे हैं. इस पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, नीतीश कुमार जिस राज्य के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हों, केजरीवाल हों, ममता बनर्जी हो या उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव हों, सभी लोग उनका स्वागत कर रहे हैं और आगे बढ़ कर उन्हें हौसला दे रहे हैं.
एक व्यक्ति के लिए नहीं हुआ कानून में बदलाव: बीजेपी द्वारा लगातार आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर सरकार को धीरे जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि, यह वही लोग हैं जो आपसे कुछ समय पहले तक आनंद मोहन सिंह की रिहाई की बात करते थे और अब जब उनकी रिहाई हो गई है तो कानून पर सवाल खड़े कर रहे हैं. विजय चौधरी ने कहा किसी एक व्यक्ति के लिए कानून में बदलाव नहीं किया गया है.
विवादित बयान पर गठबंधन का कोई वास्ता नहीं: आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव वह पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव के ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा कि, महागठबंधन से जुड़ा हुआ कोई दल हो या कोई और दल हो और उस दल का कोई अधिकृत व्यक्ति किसी भी तरह का बयान देता है, तो उसपर आप टिप्पणी कर सकते हैं. कई दफा लोग अपने मन से अपनी बात बोल देते हैं. उससे पार्टी या गठबंधन का कोई वास्ता नहीं होता है.