पटनाःजेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए से वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन 11 सेटों में किया गया है. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री जय कुमार सिंह, मंत्री श्याम रजक समेत कई सांसद, विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह मौजूद थे.
पटना: प्रदेश अध्यक्ष के लिए वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया नामांकन, कई बड़े नेता रहे मौजूद - nomination for state president
वशिष्ठ नारायण सिंह पहले दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए इस बार भी उन्हें चुन लिया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीसरी बार किया नामांकन
जानकारी के मुताबिक पार्टी कार्यालय में नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. पार्टी कार्यालय में काफी गहमागहमी बनी रही. लोग वशिष्ठ नरायण सिंह और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए वशिष्ठ नारायण सिंह का तीसरी बार चुना जाना तय है.
कार्यकर्ताओं में देखा गया जोश
बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह पहले दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पार्टी सर्वसम्मति से वशिष्ठ नारायण सिंह को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने नामांकन लिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया.