पटनाःबिहार में नीतीश कुमार को लेकर इन दिनों कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सीएम नीतीश के लालू परिवार की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने के बाद से कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. इसके बाद 7 सर्कुलर रोड बंगला में भी शिफ्ट होना और इन सबके बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सांसद वशिष्ठ नारायणसे मुलाकात करना. ये तमाम घटनाक्रम बिहार की सियासत (Politics Of Bihar) में हीट वेव की तरह काम कर रहे हैं. इन तमाम चर्चाओं और राजनीतिक परिदृश्य (Vashisht Narayan On Bihar Politics Scenario) पर हमारे संवाददाता अविनाश ने वशिष्ठ नारायण सिंह से बातचीत की. जानतें हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ने इन तमाम मुद्दों पर क्या कुछ कहा-
ये भी पढ़ेंः7 सर्कुलर रोड बंगले पर शिफ्ट होते ही सीएम नीतीश ने की वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात, ये है बड़ी वजह
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से कई मुद्दों पर बात हुई है. लेकिन मुख्य रूप से स्वास्थ्य का हाल-चाल लेने आए थे. मुख्यमंत्री जब दिल्ली में हेल्थ चेक अप कराने गए थे, उस समय सत्र चल रहा था इसलिए बातचीत नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि यहां पटना आए तो मुख्यमंत्री आवास में मैनें टेलीफोन किया था, मिलने के लिए. लेकिन मुख्यमंत्री खुद यहां आ गए. वशिष्ठ नारायण सिंह ने नीतीश पर बीजेपी के तरफ से दबाव से भी इनकार किया है. इस दौरान उन्होंने सीएम के आरजेडी की इफ्तार पार्टी में जाने से लेकर बंगला चेंज करने और कॉमन सिविल कोड तक पर अपनी बात रखी.
मुख्यमंत्री नीतीश केआरजेडी की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो मुझे जानकारी है, उसके अनुसार मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी में आमंत्रण पर गए थे और यह सामान्य प्रक्रिया है. कोई निमंत्रण देता है, तो लोग जाते हैं. तेजस्वी यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, तो उनके आमंत्रण पर मुख्यमंत्री गए थे. इसमें किसी तरह की कोई राजनीति की बात नहीं है. इफ्तार पार्टी में तो बीजेपी के लोग भी गए थे. इसलिए मुख्यमंत्री का इफ्तार पार्टी में जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है और इसका कोई गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए. यहां कोई सियासी शिफ्टिंग नहीं होगी.
वहीं, बंगला शिफ्ट करने के सवाल परवशिष्ठ नारायण ने कहा- आवास चेंज करने को लेकर जहां तक मुझे जानकारी है, मुख्यमंत्री आवास में कार्य होना है और पहले भी नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड बंगला में रह चुके हैं. इसलिए वहीं चले गए. यही रूटीन जैसा ही है, इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.