बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहां जरूरत होती है.. मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा: उपेंद्र कुशवाहा - Upendra Kushwaha statement

जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मसौढ़ी में कहा कि 'जहां आवश्यकता होती है वहां मैं बोलता हूं. उसके बाद जो कोई भी इसकी चर्चा करता है या टिप्पणी करता है तो उससे मुझे कोई लेना देना नहीं होता है.'

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Sep 6, 2021, 8:08 PM IST

पटना:जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जब भी जहां आवश्यकता होती है, मैं बोलता हूं और हमारे बोलने पर अगर किसी को ऐतराज होता है तो मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें-NDA से नहीं बनी बात तो यूपी में JDU अकेले लड़ेगी चुनाव: उपेन्द्र कुशवाहा

उन्होंने कहा कि पीएम मैटेरियल वाली बात पर जिस तरह से जो चर्चाएं हुई, उसे हम लोगों ने मिल बैठकर आपसी सहमति से कर लिया है. अब इस पर किसी बहस की जरूरत नहीं है. वहीं नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.

देखें वीडियो

''पीएम मैटेरियल वाली बातों पर काफी चर्चाएं हुई, लेकिन जहां आवश्यकता होती है वहां मैं बोलता हूं. उसके बाद जो कोई भी इसकी चर्चा करता है या टिप्पणी करता है तो उससे मुझे कोई लेना देना नहीं होता है, हमारी पार्टी एकजुट है. लगातार सांगठनिक मजबूती को लेकर हम लगे रहते हैं.''-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसदीय बोर्ड जदयू

ये भी पढ़ें-बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद, किसी के आगे नहीं झुक सकते नीतीश कुमार'

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को मसौढ़ी पहुंचे थे. एक निजी कार्यक्रम के दौरान मसौढ़ी जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर सांगठनिक मजबूती करने से संबंधित कई जरूरी बातों पर चर्चा हुई. साथ ही उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह की माताजी के निधन पर दशकर्म कार्यक्रम में शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details