पटना: आने वाले समय में बिहार में सीएम बदलने की चर्चा पर विराम लगाते हुए जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही इस पद पर आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जबतक बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का गठबंधन रहेगा, तबतक नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे. इसको लेकर अगर बीजेपी के किसी साथी को कोई कन्फ्यूजन हो तो उन्हें अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हैं बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा: BJP
नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के सीएम:दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार 2025 तक ही बिहार एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री हैं. इस पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, तब तक नेता बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई कंफ्यूजन हो तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. बीजेपी नेताओं की तरफ से बार-बार आ रहे बयान पर कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, ऐसे में भला कोई क्या कर सकता है.
"बिहार में जबतक एनडीए में बीजेपी और जेडीयू है, तबतक नीतीश कुमार जी इस गठबंधन के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. अगर बीजेपी के जो कोई भी नेता साथी इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो अगर उनको कोई कन्फ्यूजन है तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने मिलकर तय किया कि एनडीए में बिहार का नेता नीतीश कुमार हैं. मुंगेरीलाल के सपना अगर कुछ लोग देख रहे हैं तो क्या करिएगा"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड